दिल्ली में डीएल समेत 33 कार्यों के लिए आरटीओ जाने की नहीं जरूरत, सीएम केजरीवाल ने लांच की स्कीम

दिल्ली में डीएल समेत 33 कार्यों के लिए आरटीओ जाने की नहीं जरूरत, सीएम केजरीवाल ने लांच की स्कीम

प्रेषित समय :16:20:02 PM / Wed, Aug 11th, 2021

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में अब लोगों को घर बैठे डीएल समेत तीस से अधिक सुविधाएं मिलेंगी.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को परिवहन विभाग को फेसलेस (पूरी तरह से आनलाइन) किए जाने की सुविधा का शुभारंभ किया.  इस व्यवस्था के लिए परिवहन विभाग 6 साल से काम कर रहा था.  

इस मौके पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली सरकार के लिए खास दिन है.  मैं दिल्ली के लोगों को बधाई देना चाहता हूं कि आज परिवहन विभाग को पूरी तरह से आनलाइन किया जा रहा है.  इससे पहले सरकार की 150 से अधिक सेवाएं लोगों को घर पर मिल रही हैं.  आज की सेवा भी ऐतिहासिक है.  अब दफ्तर बंद हो रहे हैं.  अभी तक अमेरिका में ऐसा हो रहा था, अब दिल्ली में हो रहा है.  अब दो कामों के लिए परिवहन विभाग में आना होगा.  लाइसेंस के टेस्ट के लिए और फिटनेस के लिए आना होगा और किसी कार्य के लिए नहीं.  उन्होंने कहा कि आजादी को आज 75 साल हो गए हैं.  मगर सही में आजादी तब मिलेगी, जब भ्रष्टाचार और दलाली से आजादी मिलेगी.  अब इसके लिए काम शुरू हो चुका है. 

इस मौके पर मौजूद परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि आज हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है.  आज हम जो कर रहे हैं, यह आने वाले समय में दूसरे राज्यों में इसे किया जाएगा.  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में इसे कर पाने में सफल हुए हैं.  हमने इस व्यवस्था को शुरू करने के लिए बहुत लंबा ट्रायल किया है.  19 फरवरी से हम परिवहन विभाग की 33 सेवाएं फेसलेस करने में लगे रहे.  सेवाएं 90 फीसद से अधिक आनलाइन कर दी हैं.  दिल्ली देश का पहला राज्य है, जहां पर ई-लर्निंग लाइसेंस को शुरू किया गया है. 

वहीं, परिवहन आयुक्त आशीष कुंद्रा ने कहा कि 2015 में परिवहन कार्यालयों में लंबी लाइनें लगती थीं.  फिर धीरे धीरे परिवहन विभाग को आनलाइन किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई.  आज हम विभाग को पूरी तरह से आनलाइन करने की स्थिति में पहुंचे हैं.   मुख्य सचिव विजय देव ने कहा कि फेसलेस सेवा दिल्ली के लिए मील का पत्थर साबित होगी.  इससे लोगों को बहुत लाभ मिलेगा.  लोगों का जीवन यापन आसान हो जाएगा. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सोमवार से खुलेंगे दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार, सीएम केजरीवाल ने कहा- कोविड प्रोटोकॉल्स का करें पालन

शराब पीने की उम्र 25 से घटाकर 21 करने पर हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार से मांगा जवाब

8219 इलेक्ट्रिक गाड़‍ियों के लिए केजरीवाल सरकार ने दी 29 करोड़ से ज्‍यादा की सब्सिडी

पेगासस से जासूसी की लिस्ट बढ़ी: रिपोर्ट में दावा- बीएसएफ के पूर्व डीजी, ईडी ऑफिसर और केजरीवाल के मुख्य सलाहकार की भी जासूसी हुई

सीएम केजरीवाल का फैसला: राशन वितरण के लिए दिल्ली में लागू होगी वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

दूसरे राज्यों के अनुभवों को देख कर दिल्ली में खुलेंगे स्कूल: अरविंद केजरीवाल

Leave a Reply