वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सफेद रंग के घोड़ों की मूर्ति या तस्वीर रखना बेहतर

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सफेद रंग के घोड़ों की मूर्ति या तस्वीर रखना बेहतर

प्रेषित समय :21:28:41 PM / Wed, Aug 11th, 2021

 वैसे तो सभी रंग के घोड़े प्रगति व पॉजिटिव एनर्जी के प्रतीक होते हैं, लेकिन घर में तस्वीर या मूर्ति के लिये सफेद रंग के घोड़ों की मूर्ति या तस्वीर का चुनाव करना ज्यादा बेहतर होता है.  घोड़ा शक्ति और ऊर्जा का प्रतीक होता है और सफेद रंग शांति और शुद्धता का प्रतीक है.  यह अशांत को शांत करने वाला, विद्या प्राप्ति में सहायक और जीवन में सकारात्मकता का संचार करने का प्रतीक है.  यह हमारे मन और मस्तिष्क को शुद्ध करता है.  यह हमें आध्यात्मिकता से जोड़े रखने में सहायक है.  इसलिए घर में सफेद रंग के घोड़ों की तस्वीर या मूर्ति लगानी चाहिए. *

*इसके अलावा कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें भी हैं.  तस्वीर में घोड़े अलग-अलग दिशाओं में दौड़ते हुए नहीं होने चाहिए.  सभी एक सीध में सामने की तरफ आते हुए होने चाहिए.  वहीं मूर्ति रखते समय ध्यान दें कि घोड़ा बिना लगाम के होना चाहिए.  घोड़े की गति कभी भी बाधित नहीं होनी चाहिए.  आप घोड़ों की तस्वीर को दीवार पर लगाने के अलावा अपने ऑफिस डेस्कटॉप की स्क्रीन पर भी लगा सकते हैं. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की छत पर फालतू सामान यानी कबाड़ा नहीं रखना चाहिए

खुद की कुंडली के अनुसार हो वास्तु

पितृदोष क्या है और इसका वास्तु से क्या संबंध है?

वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए घर का फ्लोर के कलर कैसा होना चाहिए

वास्तु शास्त्र में आज जानिए शनि ग्रह के बारे में

वास्तुशास्त्र और ज्योतिषशास्त्र में पेड़ पौधे को बहुत ही पवित्र और शुभ

Leave a Reply