पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित भवंरताल तिराहा पर वाहन चेकिंग में लगे टीआई एसपीएस बघेल सहित 8 पुलिस कर्मियों में उस वक्त अफरातफरी व भगदड़ मच गई, जब उन्होने चेकिंग के दौरान कार चलाते हुए आ रहे दवा व्यवसायी के बेटे को रोकने की कोशिश की तो उसने पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की. इसके बाद वह कार को रिवर्स कर रसल चौक के रास्ते से भाग निकला. हालांकि देर रात पुलिस ने कार चालक भविष्य केमतानी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार शहर में सुरक्षा के मद्देनजर प्रमुख चौराहों, तिराहों पर थानों की पुलिस द्वारा वाहनों को रोककर चेकिंग की जा रही है, जिसके चलते सेंट नार्बट तिराहा पर भी ओमती टीआई एसपीएस बघेल, एसआई नवलसिंह परस्ते, राजकुमार भावरे, राजेन्द्र सिलावट, घनश्याम, निखलेश, कृष्णबल्लभ नारायण व हेमेंद्र वाहनों को रोककर चेकिंग कर रहे थे, बैरीकेट लगाकर चेकिंग में लगे पुलिस कर्मियों ने रसल चौकी की ओर से आ रही लग्जरी कार को पुलिस कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो कार चालक ने गति और बढ़ा दी, पुलिस कर्मियों को लगा कि कार चालक दुर्घटना भी कर सकता है तो वे हट गए और शोर मचाते हुए कार को रोकना चाहा तो और तेजी से भाग निकला, कार चालक को भागते देख पुलिस कर्मियों ने पीछा किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा, आनन-फानन शहर में चेकिंग में लगे पुलिस कर्मियों को वायरलैस सेट पर सूचना देकर कार को रोकने के लिए कहा गया, देर रात क ार को पकड़ लिया गया, पूछताछ करने पर पता चला कि कार को दवा कारोबारी नरेश केमतानी निवासी आदर्श नगर नर्मदा रोड का बेटा भविष्य केमतानी चला रहा था. पुलिस ने उक्त कार को भी जब्त कर लिया है, वहीं आरोपी भविष्य केमतानी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रोटरी क्लब साउथ ने स्कूल में किया 21 प्रकार के पौधों का रोपण
जबलपुर में युवक की हत्या कर नाले में फेंकी लाश..!
जबलपुर में न्यूज एजेंसी के आफिस में चल रहा था सट्टा का कारोबार..!
जबलपुर में चाचा बोलते हुए गले लगकर सोने की चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार..!
Leave a Reply