पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है, 15 अगस्त को लेकर शहर में सुरक्षा के मद्देनजर जगह-जगह चेकिंग की जा रही है, बीती रात भवंरताल तिराहा पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने काले रंग की कार को रोकना चाहा, चालक ने कार की गति और बढ़ाते हुए पुलिस कर्मियों को कुचलने की कोशिश की. पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने पीछा किया लेकिन वह भाग निकला.
इस संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर के प्रमुख चौराहा पर बिना नम्बर व बिना मास्क लगाए वाहन चलाने वालों को रोककर चालानी कार्यवाही की जा रही है, बीती रात भवंरताल तिराहा पर भी ओमती टीआई एसबीएस बघेल स्टापर लगाकर स्टाफ की मदद से वाहनों को रोक रहे थे, इस दौरान रसल चौक की ओर से बिना नम्बर की काले रंग की कार आते देखी तो पुलिस कर्मियों ने हाथ देकर रोकना चाहा, जिसपर चालक ने कार की गति और बढ़ा दी, कार को तेजी से आते देख पुलिस कर्मी भी हट गए और चालक स्टापर को तोड़ता हुआ बस स्टेंड की ओर निकल गया, कार को भागते देख पुलिस अधिकारी सहित अन्य लोगों में अफरातफरी मच गई, पुलिस कर्मियों ने पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल रहा, इसके बाद शहर में चेकिंग कर रही थानों की पुलिस को वायरलैस सेट पर सूचना देकर कार को रोकने के लिए कहा गया, इस मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में युवक की हत्या कर नाले में फेंकी लाश..!
जबलपुर में न्यूज एजेंसी के आफिस में चल रहा था सट्टा का कारोबार..!
जबलपुर में चाचा बोलते हुए गले लगकर सोने की चैन लूटने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार..!
जबलपुर में चाकू की नोंक पर नकाबपोश ने की पेट्रोल पम्प पर लूट..!
एमपी के जबलपुर में चरित्र संदेह पर पत्नी की हत्या कर थाना पहुंचा पति..!
जबलपुर में रिश्ते के दामाद से शादी करने पर भड़के पति ने किया प्राणघातक हमला..!
Leave a Reply