तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दामों में की कटौती, तीन रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ तेल

तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल के दामों में की कटौती, तीन रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ तेल

प्रेषित समय :17:25:00 PM / Fri, Aug 13th, 2021

चेन्नई. तमिलनाडु सरकार ने आम आदमी को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम घटाने का एलान किया है.  राज्य सरकार ने पेट्रोल के दाम तीन रुपये घटा दिए हैं.  वित्त मंत्री पलानीवेल थियागा राजन ने विधानसभा में 2021-22 का संशोधित बजट पेश किया.  सरकार ने स्टेट एक्साइज ड्यूटी में कटौती करते हुए पेट्रोल के दाम में तीन रुपये प्रति लीटर की कमी की है.  इस फैसले से राज्य सरकार को इस साल 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. 

वित्त मंत्री ने कहा, मुझे सदन को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस सरकार ने पेट्रोल पर कर की प्रभावी दर 3 रुपये प्रति लीटर कम करने का फैसला किया है और इस तरह राज्य में मेहनतकश मजदूर वर्ग के लोगों को बड़ी राहत प्रदान की है.  इस उपाय के परिणामस्वरूप राजस्व को इस साल 1,160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा. 

बता दें कि यह मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रविड़ मुनेत्र कणगम सरकार का पहला बजट था.  इसी साल अप्रैल महीने में डीएमके ने बहुमत के साथ सरकार बनाई थी.  राज्य की राजधानी चेन्नई में फिलहाल पेट्रोल की कीमत 102.49 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तमिलनाडु सरकार का ऐलान- 3 रुपये सस्ता होगा पेट्रोल, 12 महीने की मिलेगी मैटरनिटी लीव

तमिलनाडु में लूट की कोशिश के दौरान एटीएम के पीछे फंसा शख्स, पुलिस ने भेजा जेल

तमिलनाडु: 8 अगस्त तक मंदिरों में भक्तों की एंट्री पर लगी रोक

सूरत के कपड़ा व्यापारियों की करतूत, तमिलनाडु के शख्स को अर्धनग्न कर बाजार में घुमाया

तमिलनाडु के ये किसान बने यूट्यूब स्टार, 1 करोड़ हुए सब्सक्राइबर्स

इलेक्शन कमीशन को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, कोरोना हर चीज का बहाना नहीं, 15 सितंबर तक कराएं तमिलनाडु निकाय चुनाव

Leave a Reply