साहेब! मन की बात से जनता का मन उचाट हो गया! अब भाषण के भ्रम भी हवा हो रहे हैं?

साहेब! मन की बात से जनता का मन उचाट हो गया! अब भाषण के भ्रम भी हवा हो रहे हैं?

प्रेषित समय :20:55:34 PM / Mon, Aug 16th, 2021

प्रदीप द्विवेदी (खबरंदाजी). पीएम मोदी के मन की बात से तो जनता का मन लंबे समय से उचाट है, अब भाषण के भ्रम भी हवा हो रहे हैं?

इस वर्ष 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित किया.

गुजरते समय के साथ सरकारी तंत्र भले ही बौना हो रहा हो, लेकिन मोदी के मंत्र का कद बढ़ रहा है, इस बार भी पुराने नारे में नए जुमले का तड़का लगा है- सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास में अब सबका प्रयास भी जुड़ गया है.

अलबत्ता, ऐसे भाषणों के भ्रम अब दूर होते जा रहे हैं, यही वजह है कि एबीपी न्यूज की ओर से जब जनता की राय मांगी गई कि- पीएम मोदी का भाषण आपको कैसा लगा? 10 में से कितने नंबर देंगे आप?

तो, जो प्रतिक्रियाएं आई, वे यह बताने के लिए काफी हैं कि- वे दिन गए, जब पसीना गुलाब था!

कभी 56 इंच की पॉजिटिव चर्चा होती थी, इस बार तो 56 प्रतिशत नेगेटिव नजर आ रहा है?

इस पोल में 16,827 लोगों ने मतदान किया और 56 प्रतिशत लोगों ने पीएम मोदी के भाषण को 0 से 4 अंक दिए, 3.2 प्रतिशत लोगों ने 4 से 6 अंक दिए, 4.6 प्रतिशत लोगों ने 6 से 8 अंक दिए, तो 36.2 प्रतिशत लोगों ने 8 से 10 अंक दिए!

जाहिर है, लोगों को आसमानी प्रवचन का असर जमीन पर नजर नहीं आ रहा है?

देखना दिलचस्प होगा कि जनता की यह याददाश्त 2024 तक बनी रहती है या मोदी टीम फायर प्रूफ काठ की हांडी फिर से चढ़ाने में कामयाब होती है!

https://twitter.com/ABPNews/status/1426729345834385413

https://twitter.com/SupriyaShrinate/status/1426943449140404231

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात सुनकर एमपी के इस गांव के 127 लोगों ने लगवाया टीका

पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने कसा तंज: कहा हर देशवासी तक वैक्सीन पहुंचा दो, फिर चाहे मन की बात भी सुना दो

मन की बात में पीएम मोदी ने कहा: जो लोग वैक्सीन को लेकर अफवाह फैला रहे हैं, उन्हें रहने दें

मोदीजी! मन की बात सुनाने के बजाए अदालतों की बात सुन लेंगे, तो अच्छा होगा?

मोदीजी! मन की बात सुनाने के बजाए अदालतों की बात सुन लेंगे, तो अच्छा होगा?

मन की बात में बोले पीएम मोदी: 100 सालों में सबसे बड़ी महामारी से पूरी ताकत से लड़ रहा है देश

Leave a Reply