गोलीबारी से विवादित असम-मिजोरम सीमा पर तनाव फिर बढ़ा

गोलीबारी से विवादित असम-मिजोरम सीमा पर तनाव फिर बढ़ा

प्रेषित समय :09:13:48 AM / Wed, Aug 18th, 2021

आइजोल/हैलाकांडी.  असम और मिजोरम के सीमा विवाद के कारण हुई पुलिस बलों के बीच हिंसक झड़प के तीन सप्ताह बाद सोमवार देर रात गोलीबारी की एक घटना से अंतरराज्यीय सीमा पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया. मिजोरम ने जहां आरोप लगाया कि असम पुलिस के कर्मियों ने उसके नागरिकों पर गोली चलाई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया, वहीं पड़ोसी राज्य ने दावा किया कि सीमा के दूसरी ओर से बदमाशों द्वारा उन पर गोलियां चलाए जाने के बाद पुलिसकर्मियों ने केवल जवाबी कार्रवाई की.

दो पूर्वोत्तर राज्यों के पुलिस बलों के बीच 26 जुलाई को एक हिंसक झड़प हुई थी जिसमें असम के छह पुलिसकर्मियों सहित सात लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए थे. मामले को सुलझाने की प्रक्रिया जारी है. मिजोरम के कोलासिब जिले के उपायुक्त एच. ललथलांगलियाना ने पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना सोमवार देर रात दो बजे असम के हैलाकांडी जिले की सीमा से लगे विवादित ऐतलांग इलाके में हुई, जब वैरेंगते नगर के तीन निवासी असम के बिलाईपुर निवासी एक दोस्त से मांस लेने के लिए वहां गए थे जिसने उन्हें आमंत्रित किया था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

असम के मुख्यमंत्री ने उल्फा (आई) प्रमुख को शांति वार्ता की मेज पर किया आमंत्रित

असम के एक स्कूल में विस्फोट से सीमा पर फिर तनाव, हर तरफ मचा हड़कंप

कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को असम के मुख्यमंत्री ने दिए एक करोड़ रुपये, DSP बनने का ऑफर भी दिया

असम में अखिल गोगोई को TMC की कमान देने की तैयारी में ममता बनर्जी

सीमा विवाद पर असम और मिजोरम की सरकारों का संयुक्त बयान, कहा- बातचीत से निकालेंगे स्थायी समाधान

अमित शाह से बातचीत के बाद असम-मिजोरम की सरकारों का रुख नरम, दोनों राज्य के सीएम बोले- बातचीत से सुलझाएंगे मुद्दा

Leave a Reply