कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को असम के मुख्यमंत्री ने दिए एक करोड़ रुपये, DSP बनने का ऑफर भी दिया

कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना को असम के मुख्यमंत्री ने दिए एक करोड़ रुपये, DSP बनने का ऑफर भी दिया

प्रेषित समय :20:26:22 PM / Thu, Aug 12th, 2021

नई दिल्ली. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने 2020 ओलंपिक खेलों की मुक्केबाजी प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन को आज एक करोड़ रुपये दिए और राज्य पुलिस बल में DSP पद की पेशकश की. सरमा ने कहा कि सरकार ने राज्य से पहला ओलंपिक पदक जीतने वाली लवलीना को 2024 के पेरिस ओलंपिक तक छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह एक लाख रुपये देने का भी फैसला किया है, क्योंकि उनकी नजर वहां स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीतने पर है.

सरमा ने कहा कि गुवाहाटी में उनके नाम पर एक सड़क का भी नाम रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि लवलीना के चार कोचों- प्रशांत दास, पदुम बरुआ, संध्या गुरुंग और राफेल गामावस्का को असम के लोगों की ओर से आभार के तौर पर 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरूपथर निर्वाचन क्षेत्र में मुक्केबाजी अकादमी के साथ एक खेल परिसर स्थापित किया जाएगा ताकि कई और ग्रामीण प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जा सके. लवलीना का गांव बारो मुखिया इसी क्षेत्र में आता है.

सरमा ने कहा, लवलीना ने राज्य के लिए पहला ओलंपिक पदक लाकर प्रदेश के इतिहास में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में लिखवा लिया है. हमें उन पर बहुत गर्व है और राज्य के सभी लोगों की ओर से, मैं उन्हें बधाई और धन्यवाद देता हूं. इस अवसर पर लवलीना ने कहा कि वह देश के लिए एक पदक लाईं और खाली हाथ नहीं लौटी, लेकिन उन्हें स्वर्ण नहीं जीत पाने का दुख है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीमा विवाद पर असम और मिजोरम की सरकारों का संयुक्त बयान, कहा- बातचीत से निकालेंगे स्थायी समाधान

अमित शाह से बातचीत के बाद असम-मिजोरम की सरकारों का रुख नरम, दोनों राज्य के सीएम बोले- बातचीत से सुलझाएंगे मुद्दा

मिजोरम सरकार के रवैये के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे असम के मुख्‍यमंत्री हिमंता बिस्‍वा सरमा

मिजोरम पुलिस ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा के खिलाफ दर्ज की एफआईआर

सीमा विवाद: हिमंता सरकार की सलाह- मिजोरम की यात्रा न करें असम के लोग

असम पुलिस को 'जान से मारने' की धमकी देकर फंसे मिजोरम सांसद

Leave a Reply