एमपी के इस जिले में घंटाघर में युवकों ने फहरा दिया इस्लामिक झंडा, तनाव

एमपी के इस जिले में घंटाघर में युवकों ने फहरा दिया इस्लामिक झंडा, तनाव

प्रेषित समय :19:01:31 PM / Wed, Aug 18th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/दमोह. मध्यप्रदेश के जबलपुर के समीपस्थ दमोह जिले में आज उस वक्त बवाल मच गया, जब कुछ युवकों ने घंटाघर पर इस्लामिक झंडा फहरा दिया, मोहर्रम पर्व के दौरान इस्लामिक झंडा फहराए जाने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, जिन्होने युवकों को झंडा उतारने के लिए कहा तो युवक विवाद पर उतारु हो गए, जब उन्हे कार्यवाही करने की बात कही गई तो शांत हो गए.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आज सुबह धर्म विशेष के युवकों ने अपने धर्म ध्वज को घंटाघर पर चढ़कर फहरा दिया, कुछ देर बाद लोगों ने हरा झंडा लहराते देखा तो पुलिस को सूचना दी, इस बीच आसपास के लोगों सहित अन्य संगठनों के लोग एकत्र हो गए, मौके पर बल सहित पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने युवकों को समझाते हुए झंडा उतारने के लिए कहा लेकिन युवक पहले तो तैयार नहीं थे, विवाद करने पर उतारु हो गए. पुलिस अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि घंटाघर प्रतिबंधित क्षेत्र है, इस लिए ध्वज निकाले जाएगें, पुलिस की कार्यवाही में व्यवधान उत्पन्न न करें, इसके बाद युवक शांत हुए और पुलिस ने नगर पालिका के सहयोग से कार्रवाई की. घंटाघर पर इस्लामिक झंडा फहराने को लेकर दिनभर चर्चा का माहौल बना रहा, वहीं लोगों ने इस तरह से झंडा फहराने का विरोध किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

Leave a Reply