पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित ग्राम कोडिय़ा तहसील बहोरीबंद जिला कटनी उस वक्त अफ रातफरी मच गई, जब पीएम आवास के लिए दस हजार रुपए की रिश्वत ले रहे रोजगार सहायक अजय कुमार चक्रवर्ती ने लोकायुक्त टीम को देखते ही रुपए फेंक दिए, वही सरपंच भरत कुमार गुप्ता ने दौड़ लगा दी. लोकायुक्त टीम ने दोनों को पकड़कर कार्यवाही की है, कार्यवाही से ग्राम पंचायत कार्यालय में हड़कम्प मचा रहा.
लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने बताया कि ग्राम पंचायत कोडिय़ा निवासी उस्ताद पिता रामजी कुशवाहा ने पीएम आवास के लिए आवेदन दिया, जिसपर ग्राम पंचायत में पदस्थ रोजगार सहायक अजय कुमार चक्रवर्ती व सरपंच भरत कुमार गुप्ता द्वारा उस्ताद कुशवाहा से दस हजार रुपए की मांग की, उस्ताद द्वारा रुपया न देने पर उसके आवेदन को फाइलों में दबा दिया गया, उस्ताद कुशवाहा ने इस मामले की शिकायत लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा से की, इसके बाद आज उस्ताद कुशवाहा दस हजार रुपए लेकर ग्राम पंचायत कार्यालय पहुंचा, जहां पर अजय कुमार चक्रवर्ती को रिश्वत के दस हजार रुपए दिए तभी लोकायुक्त इंस्पेक्टर घनश्याम मर्सकोले, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, विजय सिंह बिष्ट एवं जीत सिंह ने दबिश दे दी, लोकायुक्त टीम को देखते ही अजय कुमार ने रिश्वत के दस हजार रुपए फेके और विवाद करने पर उतारु हो गया, वहीं सरपंच भरत कुमार गुप्ता ने दौड़ लगा दी.
लोकायुक्त टीम की दबिश के बाद कार्यालय में अफरातफरी मच गई, आसपास के लोगों सहित कर्मचारी भी एकत्र हो गए, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही, वहीं लोकायुक्त टीम ने बाद में सरपंच को भी पकड़कर कार्यवाही की है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू
पश्चिम मध्य रेल के केंद्रीय चिकित्सालयों जबलपुर, भोपाल एवं कोटा में ऑक्सीजन प्लांट शुरू, हुआ शुभारम्
जबलपुर में उत्साहपूर्वक मनाया गया रोटरी क्लब साउथ का स्थापना दिवस कार्यक्रम
जबलपुर में रांझी क्षेत्र में दिखा तेंदुआ, दहशत का माहौल
एमपी के जबलपुर में भरभराकर गिरा मकान, सो रहे परिवार के तीन सदस्य दबे, मची चीख पुकार
एमपी : जबलपुर-होशंगाबाद संभाग में भारी वर्षा के आसार, भोपाल में भी पड़ सकती हैं बौछारें
Leave a Reply