नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में उसके शानदार प्रदर्शन का बड़ा इनाम मिला है. ओडिशा सरकार ने ऐलान किया कि वो भारतीय पुरुष हॉकी टीम और महिला हॉकी टीम को अगले 10 सालों तक स्पॉन्सर जारी रखेगी. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हॉकी टीम के सम्मान समारोह में ये ऐलान किया. बता दें टोक्यो ओलंपिक में भारत की पुरुष हॉकी टीम और महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. पुरुष हॉकी टीम ने 41 सालों के बाद ओलंपिक में मेडल जीता, वो कांस्य पदक लेकर लौटी वहीं महिला हॉकी टीम ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई.
पटनायक ने भुवनेश्वर में हुए समारोह में हर हॉकी खिलाड़ी को 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार सौंपा. समारोह में पटनायक ने कहा, ‘हमारी टीमों ने टोक्यो ओलंपिक में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से इतिहास रचा.’ पटनायक ने दोनों टीमों के सहयोगी स्टाफ के लिये भी 5-5 लाख रुपये के पुरस्कार की घोषणा की.
ओडिशा सरकार 2018 से राष्ट्रीय हॉकी टीमों को प्रायोजित कर रही है. पटनायक ने कहा कि ओडिशा सरकार टीमों की उपलब्धियों और विश्व की शीर्ष टीमों में शामिल होने की क्षमता को देखते हुए अगले 10 वर्ष तक दोनों टीमों को अपना समर्थन जारी रखेगी. उन्होंने कहा, ‘ओडिशा में हम इस बात से उत्साहित हैं कि हॉकी इंडिया के साथ हमारी भागीदारी से देश ने यह शानदार उपलब्धि हासिल की है. मेरा मानना है कि ओडिशा और हॉकी एक दूसरे के पर्याय बनने के लिये ही बने हैं. हम हॉकी इंडिया से अपनी भागीदारी जारी रखेंगे. ओडिशा अगले 10 वर्षों तक भारतीय हॉकी टीमों का सहयोग करता रहेगा.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ओडिशा: श्रद्धालुओं के लिए 16 अगस्त से खुल जाएगा पुरी जगन्नाथ मंदिर
ओडिशा: CM पटनायक की अपील, नियम नहीं माने तो लगाना पड़ेगा पूर्ण लॉकडाउन
9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार देगी 50-50 लाख रुपये
हरियाणा कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मोहर, हॉकी खिलाड़ियों को नौकरी व 2.5-2.5 करोड़ मिलेंगे
हॉकी में जीत के बाद कप्तान मनप्रीत को फोन कर पीएम मोदी ने कहा- पूरा देश नाच रहा है
ओलंपिक में हार के बाद हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया के परिजनों को पड़ोसियों ने दी जातिसूचक गालियां
Leave a Reply