चंड़ीगढ़. हरियाणा कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मोहर लगी. सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद सीएम ने खुद पत्रकारों को मंत्रिमंडल के फैसलों की जानकारी दी. हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से बुलाने का फैसला किया गया.
सीएम ने ओलंपिक में हॉकी में जीत पर भारतीय टीम के खिलाड़ियों को बधाई दी. साथ ही कहा कि टीम में शामिल राज्य के दो हॉकी खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रुपये और ग्रुप बी सीनियर कोच की नौकरी दी जाएगी.. चंडीगढ़ हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक में टोक्यो में चल रहे ओलंपिक खेलों में 41 साल बाद भारतीय हॉकी टीम को मिले कांस्य पदक का जश्न मनाया गया.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज समेत सभी मंत्रियों ने भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज तो बाकायदा मिठाई लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री का मुंह मीठा कराकर उन्हें बधाई दी. इससे पहले अंबाला छावनी में अनिल विज ने अपने समर्थकों के बीच खुशी मनाते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में विधानसभा का मानसून सत्र 20 अगस्त से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया है. इस दिन शुक्रवार है. दो दिन शनिवार और रविवार के अवकाश के बाद सोमवार व मंगलवार तक मानसून सत्र चल सकता है. सत्र की अवधि हालांकि विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय होगी, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि यह सत्र तीन दिन से अधिक नहीं चलेगा.
अनिल विज ने ही ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक विजेता को छह करोड़, रजत पदक विजेता को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेता को ढाई करोड़ रुपये का नकद इनाम दिए जाने की नीति बनाई थी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस पॉलिसी को लागू करते जरा भी देर नहीं लगाई.
भारतीय हॉकी टीम में हरियाणा के दो खिलाड़ी सुरेंद्र कुमार और सुमित कुमार हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन दोनों खिलाड़ियों को ढाई-ढाई करोड़ रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है. दोनों खिलाड़ियों को खेल विभाग में सीधे सीनियर कोच की नौकरी दी जाएगी. मनोहर लाल ने कहा कि ओलंपिक खेलों में पदक हासिल करने वाले हरियाणा के सभी खिलाड़ियों का भव्य सम्मान समारोह किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-हरियाणा: 19 साल की युवती से सात बच्चों के 67 वर्षीय पिता ने की लव मैरिज, हाईकोर्ट से सुरक्षा
हरियाणा में बिजली हुई सस्ती, सरकार ने दरों में कटौती कर दी राहत, यह है नए रेट
हरियाणा के करनाल में पड़ोसी के साथ भाग गई पत्नी, पति ने दो बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या
हरियाणा में 37 पैसे प्रति यूनिट सस्ती हुई बिजली, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने किया ऐलान
हरियाणा के दो स्कूलों में 6 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
Leave a Reply