जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने की अपनी पार्टी के नेता की हत्या

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने की अपनी पार्टी के नेता की हत्या

प्रेषित समय :19:56:58 PM / Thu, Aug 19th, 2021

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आज आतंकियों ने अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी. लोन पर देवसर में आतंकियों ने उन्हें गोली मारी. इसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. लोन चार महीने पहले पीडीपी से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी में शामिल हुए थे. जम्मू कश्मीर पुलिस ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गयी है.

गुलाम हसन लोन की हत्या की राजनीतिक दलों ने निंदा की है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि दुर्भाग्य से कश्मीर में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की घोर निंदा करते हैं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.

वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा कि दक्षिण कश्मीर के देवसर इलाके में गुलाम हसन लोन की हत्या के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मीलिटेंट द्वारा मुख्यधारा के राजनेताओं को निशाना बनाने का यह नया चलन बहुत चिंताजनक है और मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कश्मीर में एक और बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या, 2 साल में 21 को निशाना बना चुके आतंकी

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में मिला विस्फोटक, सुरक्षाबलों ने किया डिफ्यूज

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट में खजूरिया-काजमी की नियुक्ति के लिए कॉलेजियम की सिफारिश खारिज की, दूसरी बार हुआ ऐसा

जम्मू-कश्मीर को दहलाने की कोशिश! डोडा जिले से मिला हथियारों का जखीरा

कश्मीर के राजौरी में बीजेपी नेता पर आतंकी हमला, 3 दिन में दूसरी वारदात

राहुल गांधी का केेंद्र सरकार पर बड़ा आरोप : मैं कश्मीरी पंडित हूं, वे संसद में बोलने नहीं देते, हमें दबा देते हैं

Leave a Reply