ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषित

ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषित

प्रेषित समय :10:41:43 AM / Thu, Aug 19th, 2021

मेलबर्न. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. पिछले दिनों घुटने की सर्जरी कराने वाले एरोन फिंच को ही टीम की कमान दी गई है. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अब तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है. ऐसे में टीम ने चौंकाते हुए जोस इंग्लिस को टीम में जगह दी है. 26 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज इंग्लिस ने हालांकि टी20 बिग बैश लीग और इंग्लैंड में टी20 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वर्ल्ड कप के मुकाबले 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में होने हैं.

टी20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. पिछले दिनों उसे बांग्लादेश और वेस्टइंडीज से हार मिली. टीम लगातार 5 इंटरनेशनल सीरीज हार चुकी है. इस कारण झाय रिचर्ड्सन, एंड्रूय टाय, जेसन बेहरनडोर्फ, एलेक्स केरी, मोइसेस हेनरिक्स, जोस फिलिप और एस्टन टर्नर को टीम में शामिल नहीं किया गया है. ये सभी खिलाड़ी टीम में जगह बनाने की रेस में थे.

जोस इंग्लिस ने भले ही इंटरनेशनल मुकाबला अब तक नहीं खेला हो. लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. वे 63 मैच में 33 की औसत से 1645 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 11 अर्धशतक लगााया है. पिछले दिनों उन्होंने इंग्लैंड में टी20 ब्लास्ट में लिस्टरशायर की ओर से खेलते हुए नाबाद शतक लगाया था. बतौर ओपनर उतरे इंग्लिस ने 61 गेंद पर नाबाद 118 रन बनाए थे. 10 चौके और 8 छक्के जड़े थे. उन्होंने लिस्टरशायर की ओर से 14 मैच में 531 रन बनाए. इस दाैरान उनका स्ट्राइक रेट 176 का रहा है. यह टी20 के हिसाब से बेहतरीन है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप और भारत दौरे के लिए किया टीम का ऐलान

दूसरे टी20 के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया

टीम इंडिया की शर्मनाक हार, पहली बार श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज भी गंवाई

इंडिया- श्रीलंका दुसरा टी20-श्रीलंका ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

हार्दिक पंड्या, पृथ्‍वी शॉ सहित 9 खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

कुणाल पांड्या कोविड-19 पॉजिटिव, भारत-श्रीलंका का दूसरा टी20 मैच स्थगित

Leave a Reply