कंगाल ही रहेगा तालिबान; US के बाद अब IMF ने 706 अरब रुपये की संपत्ति को किया फ्रीज

कंगाल ही रहेगा तालिबान; US के बाद अब IMF ने 706 अरब रुपये की संपत्ति को किया फ्रीज

प्रेषित समय :08:04:33 AM / Thu, Aug 19th, 2021

काबुल. तालिबान को अब झटका लगना शुरू हो गया है. भले ही 20 साल बाद तालिबान की अफगानिस्तान में वापसी हो गई है, मगर फिलहाल वह कंगाल ही बना रहेगा. अमेरिका द्वारा 706 अरब रुपये की संपत्ति फ्रीज किए जाने के बाद आतंकी संगठन तालिबान को एक और झटका लगा है. आईएमएफ यानी अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने तालिबान के अफगानिस्तान को अपने संसाधनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है.

अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आते ही उस पर पाबंदियां लगनी शुरू हो गई हैं. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने कहा कि तालिबान के कब्जे वाला अफगानिस्तान अब आईएमएफ के संसाधनों का उपयोग नहीं कर पाएगा और न ही उसे किसी तरह की नई मदद मिलेगी. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने 460 मिलियन अमरीकी डॉलर यानी 46 करोड़ डॉलर (3416.43 करोड़ रुपये) के आपातकालीन रिजर्व तक अफगानिस्तान की पहुंच को ब्लॉक करने की घोषणा की है, क्योंकि देश पर तालिबान के नियंत्रण ने अफगानिस्तान के भविष्य के लिए अनिश्चितता पैदा कर दी है.

जो बाइडन प्रशासन के दबाव के बाद आईएमएफ ने यह फैसला लिया है. आईएमफ के भंडार तक तालिबान की पहुंच को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को अमेरिका ने अफगानिस्तान के सेंट्रल बैंक की करीब 9.5 अरब डॉलर यानी 706 अरब रुपये से ज्यादा की संपत्ति फ्रीज कर दी. इतना ही नहीं देश के पैसे तालिबान के हाथ न चले जाएं, इसके लिए अमेरिकी ने फिलहाल अफगानिस्तान को कैश की सप्लाई भी रोक दी है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

तालिबान ने अमेरिकी सेना के हथियार और गाड़ियों को लूट लिया

अफगान की तालिबान सरकार से सहमा पाकिस्तान स्टॉक मार्केट, शेयर बेचकर निकल रहे निवेशक

शरिया कानून के तहत महिलाओं को अधिकार, किसी देश को नुकसान नहीं: तालिबान

अफगान की तालिबान सरकार से सहमा पाकिस्तान स्टॉक मार्केट, शेयर बेचकर निकल रहे निवेशक

तालिबान का ऐलान: अपनी सरकार में अफगानी महिलाओं को करेगा शामिल

तालिबान ने किया सरकारी स्टाफ के लिए आम माफी का ऐलान, कहा- बिना डरे काम पर लौटें

Leave a Reply