14 साल की बच्ची दीक्षा शिंदे ने किया कमाल, नासा ने ऑफर की फेलोशिप

14 साल की बच्ची दीक्षा शिंदे ने किया कमाल, नासा ने ऑफर की फेलोशिप

प्रेषित समय :08:50:59 AM / Fri, Aug 20th, 2021

महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की रहने वाली दीक्षा शिंदे ने भारत का नाम दुनियाभर में रोशन कर दिया है. मात्र 14 साल की उम्र में दीक्षा शिंदे का चयन नासा ने अपने यहां फेलोशिप  के लिए किया है. दीक्षा शिंदे को नासा के एमएसआई फैलोशिप वर्चुअल पैनल पर पैनलिस्ट के रूप में चुना गया था.

दरअसल, न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए दीक्षा शिंदे ने कहा कि उन्होंने ब्लैक होल और गॉड पर एक थ्योरी लिखी थी. शिंदे ने कहा कि उन्हें जून 2021 में MSI फैलोशिप वर्चुअल पैनल के लिए पैनलिस्ट के रूप में चुना गया था. “मैंने इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और जल्द ही काम करना शुरू कर दूंगी.. मेरे काम में शोधकर्ताओं द्वारा प्रस्तुत प्रस्तावों की समीक्षा करना और नासा के साथ अनुसंधान करना शामिल है.

कैसे मिली दीक्षा को फेलोशिप?

लगभग 3 कोशिशों के बाद नासा ने उसे स्वीकार किया था. दीक्षा ने कहा कि उन्होंने मुझे अपनी वेबसाइट के लिए एक आर्टिकल लिखने के लिए कहा गया था. नासा में चयन होने के बाद सोशल मीडिया पर दीक्षा की जमकर तारीफ हो रही है. एक पोस्ट को अब तक 4000 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कई लोगों ने उन्हें अपने सपनों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया है और उन्हें शुभकामनाएं भी दी है. इस दौरान एक ट्विटर यूजर्स ने लिखा कि वह भारत का उज्जवल भविष्य हैं. वहीं, एक ने उन्हें शानदार बताया है.

दीक्षा ने कहा कि वह हर दूसरे दिन शोध चर्चा में भाग लेती हैं. उसे पैनलिस्ट की नौकरी के लिए भुगतान किया जाता है. उनके पिता कृष्णा शिंदे, एक स्कूल में प्रिंसिपल हैं, जबकि उनकी मां रंजना शिंदे ट्यूशन क्लासें लेती हैं. उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2021 में होने वाले एक सम्मेलन में भी भाग लेंगी और नासा उसका सारा खर्च वहन करेगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शुक्र ग्रह के लिये नासा ने की दो मिशनों की घोषणा, 2028 से 2030 के बीच होंगे शुरू

नासा के पर्सीवरेंस रोवर का कमाल: ऑक्सीजन में बदल दी मंगल ग्रह की कार्बन डाइऑक्साइड

नासा ने मंगल पर रचा इतिहास, इनजेन्यूटी हेलिकॉप्टर ने दूसरे ग्रह पर पहली बार भरी उड़ान

नासा के लिये अंतरिक्षयान स्टारशिप बनायेगी एलन मस्क की कंपनी, किया 2.89 अरब डॉलर का करार

नासा के लिये अंतरिक्षयान स्टारशिप बनायेगी एलन मस्क की कंपनी, किया 2.89 अरब डॉलर का करार

पेसफ्लाइट कार्यक्रम के तहत अश्वेत व्यक्ति को पहली बार चांद पर उतारेगा नासा

Leave a Reply