ऑस्टिन. स्पेसएक्स के मालिक और अरबपति एलन मस्क ने अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के साथ मून मिशन के लिए 2.89 अरब डॉलर का करार किया है. इसके तहत एलन मस्क पांच दशक बाद पहली बार नासा के अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा की सतह पर ले जाने के लिए अंतरिक्ष यान स्टारशिप बनाएंगे.
नासा के साथ अरबों डॉलर के इस समझौते से एलन मस्क का आत्मविश्वास बढ़ गया है. नासा अपने आर्टेमिस मिशन के लिए बड़े पैमाने पर ठेका एलन मस्क की कंपनी को दे रही है. इस समझौते से अमेजॉन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस को बड़ा झटका लगा है. बेजोस की रॉकेट कंपनी ब्लू ओरिजिन भी इस समझौते के लिए प्रयास में थी. जेफ बेजोस ने लॉकहीड मार्टिन और नॉर्थरोप ग्रुम्मन के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय टीम बनाने का प्रस्ताव दिया था.
हालांकि अंतत: नासा के चंद्रमा मिशन के लिए रॉकेट बनाने का ठेका एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के हाथ लगा है. एलन मस्क के इस अंतरिक्ष यान का नाम स्टारशिप है. इसी यान के जरिए एलन मस्क मंगल ग्रह तक जाने का सपना देख रहे हैं. एलन मस्क चाहते हैं कि मंगल ग्रह पर शहर बसाया जाए, जिसमें इंसान रह सकें. बता दें कि अमेरिकी स्पेस एजेंसी का Artemis Mission चांद पर न सिर्फ पहली महिला भेजकर इतिहास रचने वाला है बल्कि पहली बार अश्वेत शख्स को भी भेजने का प्लान बना रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक देश की नई जो बाइडन सरकार ने यह फैसला किया है कि साल 2024 में जाने वाले मिशन का हिस्सा अश्वेत शख्स हो. Artemis मिशन के लिए एस्ट्रोनॉट्स के पहले काडर का ऐलान दिसंबर में कर दिया गया था. Artemis III के लिए दो क्रू सदस्यों का ऐलान किया जाना है. नासा ने दिसंबर में जो टीम चुनी है उसका हिस्सा भारतीय-अमेरिकी मूल के एस्ट्रोनॉट राजाचारी भी हैं. ये Artemis Team इसके आगे दूसरे मिशन्स पर भी काम करेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पेसफ्लाइट कार्यक्रम के तहत अश्वेत व्यक्ति को पहली बार चांद पर उतारेगा नासा
दो अंतरिक्ष यात्रियों ने किया स्पेस वॉक, नासा ने किया वीडियो वायरल
नासा के पर्सेवियरेंस रोवर ने भेजा मंगल ग्रह की तस्वीरें, तय की 21 फीट की दूरी
इसरो-नासा ने मिलकर बनाया निसार, ग्रह की सतह पर होने वाले मामूली बदलाव को भी मापने में है निपुण
नासा की बड़ी सफलता: मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक लैंड हुआ मार्स पर्सिवरेंस रोवर
बिटक्वाइन से खरीद सकते हैं टेस्ला कार, एलन मस्क का ऐलान
टेस्ला कार का उपयोग कहीं भी जासूसी के लिए हुआ तो कंपनी ही बंद कर दूंगा: एलन मस्क
मंजिल के करीब पहुंचकर शोलों में बदला एलन मस्क का रॉकेट, मंगल मिशन को झटका
एलन मस्क की नेटवर्थ में एक दिन के अंदर 15.2 अरब डॉलर की कमी
एलन मस्क के एक ट्वीट से बिटकॉइन के दाम नीचे गिरे, यह रह गई है अब कीमत
Leave a Reply