परवेज रसूल पर JKCA ने लगाया पिच रोलर चोरी करने का आरोप

परवेज रसूल पर JKCA ने लगाया पिच रोलर चोरी करने का आरोप

प्रेषित समय :11:32:05 AM / Fri, Aug 20th, 2021

नई दिल्ली. एक लापता क्रिकेट रोलर ने भारतीय क्रिकेटर परवेज रसूल को जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ एक अजीब ही लड़ाई में खड़ा कर दिया है. जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन ने रसूल को जारी किया नोटिस है और उनसे कहा है कि वह क्रिकेट रोलर को वापस करें या पुलिस कार्रवाई के लिए तैयार रहें. अपने जवाब में रसूल ने कभी भी रोलर लेने से इनकार किया है. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासकों से पूछा है, “क्या यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के साथ व्यवहार करने का तरीका है, जिसने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट को जीवन और आत्मा दी है?”

यह मामला इस हद तक बढ़ गया है कि जेकेसीए चलाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड  द्वारा नियुक्त तीन सदस्यीय उप-समिति में शामिल भाजपा प्रवक्ता ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) अनिल गुप्ता ने एक ईमेल में लिखा है: ”क्या हमारे पास कोई सबूत है, जो हम उनपर इल्जाम लगा रहे हैं.” गुप्ता के ईमेल पर रसूल को अन्य प्रशासकों के साथ चिह्नित किया गया था. अनिल गुप्ता ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को बताया कि मामले को “हाइप” किया जा रहा था और यह मेल रसूल को इसलिए लिखा गया था, क्योंकि सभी जिला संघों के डाक पते उपलब्ध नहीं थे और रसूल का नाम उसके जिले के जेकेसीए रजिस्टर में था.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर मेगन शूट ने की गर्लफ्रेंड से शादी, अब हुई प्रेग्नेंट

क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्त्री छोड़ सकते हैं पद, 4 साल में एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी टीम इंडिया

एक्टर नहीं क्रिकेटर बनना चाहते थे सुनील शेट्टी, सबसे फिट अभिनतेओं में होती है गिनती

अफगानी क्रिकेटर राशिद खान ने दुनिया के नेताओं से की अपील, हमें संकट में मरने को ना छोड़ें

ऑस्ट्रेलिया ने बनाया टी-20 क्रिकेट में अपना लोएस्ट टोटल, बांग्लादेश ने 4-1 से जीती सीरीज

ब्लाइंड वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत को चैंपियन बनाने वाला खिलाड़ी कर रहा है 250 रुपए में दिहाड़ी

Leave a Reply