पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानीताल पेट्रोल पम्प पर आटो चालक रोहित ठाकुर पर तीन युवकों ने लोहे की राड से हमला कर दिया, हमले में रोहित के पैर, हाथ व पसलियां टूट गई. हमले में घायल रोहित को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर रोहित की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज हिरासत में ले लिया है.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गेट नम्बर एक के पास रानीताल निवासी रोहित ठाकुर उम्र 22 वर्ष आटो चलाता है रात में आटो में सवारियां छोड़ते हुए रानीताल पेट्रोल पम्प के पास पहुंचा, वहीं पर आटो खड़ा कर सो गया, देर रात हेमन्त माली, अपने भाई बंटू माली व हैप्पली माली के साथ पहुंचा और रोहित पर लोहे की राड से हमला कर दिया, हमले में रोहित के पैर, हाथ व पसलियां टूट गई. शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए, जिन्हे देख हमलावर भाग निकले, क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायल रोहित को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल रोहित की हालत देखते हुए भरती कर लिया गया. खबर मिलते ही पुलिस पहुंच गई और पूछताछ के बाद हमलावरों को सरगर्मी से तलाश करते हुए बंदी बना लिया. पुलिस का कहना है कि तीनों बदमाश अपराधिक प्रवृति के है, जिनके विरुद्ध मारपीट सहित अन्य अपराधिक मामले दर्ज है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-सीएम शिवराज-सिंधिया करते रहे नई उड़ानों की शुरुआत, जबलपुर में भिड़े कार्यकर्ता और इंडिगो का स्टाफ
जबलपुर से इंडिगो की दिल्ली, मुम्बई उड़ान 20 अगस्त से..!
जबलपुर में 8 बच्चों के पिता पीएचई कर्मचारी की मोटर साइकल की टक्कर से मौत..!
Leave a Reply