यूजीन. जमैका की फर्राटा धाविका इलेनी थॉम्पसन हेराह ने प्रीफोनटेन क्लासिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के अपने प्रदर्शन में सुधार किया, लेकिन वह फ्लोरेन्स ग्रिफिथ जॉयनर के 33 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गयी. थॉम्पसन ने महिलाओं की 100 मीटर दौड़ 10.54 सेकेंड में पूरी की, जो इस साल विश्व में किसी भी एथलीट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 10.61 सेकेंड का समय निकालकर स्वर्ण पदक जीता था. उन्होंने इसमें सुधार किया, लेकिन जॉयनर का 1988 में बनाया गया 10.49 सेकेंड का रिकॉर्ड अब भी उनकी पहुंच से बाहर है. ओलंपिक की तरह थॉम्पसन के बाद जमैका की ही शेली एन फ्रेजर प्राइस और शेरिका जैकसन दूसरे और तीसरे स्थान पर रही.
थॉम्पसन हेराह ने कहा कि मैं थोड़ी हैरान हूं क्योंकि पिछले 5 वर्षों में मैं इतना तेज नहीं दौड़ी. मैं असल में चैंपियनशिप में बहुत तेज दौड़ी. 2 सप्ताह में दूसरी बार अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना शानदार है
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टोक्यो पैरालंपिक के लिए 54 सदस्यीय भारतीय टीम रवाना
टोक्यो ओलंपिक का रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ समापन, अब 2024 में पेरिस में होगा खेलों का महाकुंभ
टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले प्रवीण के परिवार को मिल रही धमकी, पिता बोले- गांव छोड़ने पर मजबूर
Leave a Reply