काबुल एयरपोर्ट पर अफगान फोर्स और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी

काबुल एयरपोर्ट पर अफगान फोर्स और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलीबारी

प्रेषित समय :11:45:18 AM / Mon, Aug 23rd, 2021

काबुल अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरे देश में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग देश छोड़ने की कोशिश में है. इसका फायदा दूसरे आतंकी संगठन भी उठा रहे हैं. न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की खबर के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को अनजान हमलावरों ने फायरिंग की है. इसमें अफगानी सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई है. वहीं, 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं. बता दें कि काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा अभी यूएस आर्मी के पास है.

काबुल एयरपोर्ट पर लगातार भीड़ जुटने से अफरा-तफरी का माहौल पूरे हफ्ते जारी रहा है. इस बीच कई बार फायरिंग की घटनाएं हुई हैं. इस हफ्ते की शुरुआत में भी काबुल एयरपोर्ट पर देश छोड़ने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी थी और तब भी भगदड़ मच गई थी. इस बीच फायरिंग हुई थी, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हुई. रविवार को दोबारा फायरिंग हुई. ब्रिटिश सेना के मुताबिक, इसमें 7 लोगों की जान गई है. हालांकि, अब तक यह साफ नहीं है कि गोलीबारी की इस घटना को किसकी तरफ से अंजाम दिया गया.

इस बीच तालिबान ने सीधे सीधे अमेरिका को धमकी दे दी है. तालिबान ने कहा है कि अगर बाइडन सरकार ने अफगानिस्तान से अपने सैनिकों को नहीं बुलाया तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान लड़ाकों की फायरिंग से मची भगदड़, 7 अफगान नागरिकों की मौत

अफगानिस्तान: काबुल से निकाले गए 87 लोग पहुंचे दिल्ली, 300 और की आज होगी वतन वापसी

काबुल एयरपोर्ट पर 150 भारतीय सुरक्षित, तालिबानियों ने पासपोर्ट चेक करने के बाद छोड़ा

काबुल में देखा गया मोस्ट वांटेड आतंकी खलील हक्कानी, अमेरिका ने घोषित कर रखा है 35 करोड़ का ईनाम

काबुल एयरपोर्ट से 150 भारतीयों का किडनैप, तालिबानी प्रवक्ता वासिक ने किया इनकार

भारतीय वायुसेना ने काबुल से 90 लोगों को किया एयरलिफ्ट, तजाकिस्तान में की लैंडिंग

Leave a Reply