श्रीनगर. केंद्रशासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में यह एनकाउंटर सोमवार और मंगलवार की दरम्यानी रात को 2 बजे के आसपास शुरू हुआ. जम्मू और कश्मीर पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में स्थानीय पुलिस और सुरक्षा बलों ने अंजाम दिया है.
हालांकि सर्च ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सोमवार देर रात सोपोर के पेठसीर में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था. मंगलवार तड़के आतंकवादियों के सुरक्षा बल पर गोलियां चलाने से अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया. सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी का माकूल जवाब दिया.
इससे पहले 21 अगस्त को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादी मारे गए थे. सुरक्षा अधिकारियों ने बताया था कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के नागबेरान त्राल के वन क्षेत्र में ऊंचाई वाले इलाकों में घेराबंदी और तलाश अभियान चलाया. इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. गोलीबारी के दौरान जैश-ए-मोहम्मद से संबद्ध तीन आतंकवादी मारे गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तिरंगे रंग से रोशन हुआ श्रीनगर का लाल चौक, आर्टिकल 370 हटने के बाद हुआ बदलाव
बंदूक लाइसेंस घोटाला: CBI ने श्रीनगर में 22 जगहों पर मारे छापे
J&K: श्रीनगर में टॉप लश्कर कमांडर समेत 2 आतंकी ढेर
वाईफाई नेटवर्क से जुड़े श्रीनगर समेत कश्मीर घाटी के सभी 15 रेलवे स्टेशन: पीयूष गोयल
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के खानमोह इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया
श्रीनगर में सीआरपीएफ के कैंप पर अज्ञात लोगों ने किया पेट्रोल बम से हमला
श्रीनगर में भाजपा नेता के घर पर हुआ आतंकी हमला, फायरिंग में एक सुरक्षाकर्मी शहीद
श्रीनगर के लावापोरा में सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद
Leave a Reply