जबलपुर एसटीएफ ने एमपी-महाराष्ट्र बार्डर से पकड़ा शिकारी: टाइगर की हड्डियां, हिरण के सींग मिले

जबलपुर एसटीएफ ने एमपी-महाराष्ट्र बार्डर से पकड़ा शिकारी: टाइगर की हड्डियां, हिरण के सींग मिले

प्रेषित समय :16:35:07 PM / Wed, Aug 25th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर की एसटीएफ टीम ने वन विभाग व वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरों के अधिकारियों की मदद से महाराष्ट्र की खवासा बार्डर से शिकारी को पकड़ा है, जिसके पास से टाइगर की हड्डियां व हिरण के सींग बरामद किए है, जिन्हे वह बेचने के लिए एमपी की ओर आ रहा था.

इस संबंध में एसटीएफ डीएसपी ललित कुमार कश्यप ने बताया कि सीतापार गोंडी महाराष्ट्र में रहने वाला बालचंद बरकड़े लम्बे समय से वन्य जीवों का शिकार कर उनकी खाल व हड्डियां बेच रहा है, पिछले वर्ष बालचंद ने एक टाइगर का शिकार किया और उसे दफना दिया. इसके बाद टाइगर की हड्डियां निकालकर उन्हे बेचने की फिराक में रहा, वह महाराष्ट्र से एमपी के लिए रवाना हुए, जब वह खवासा बार्डर से आगे बढ़ रहा था, इस दौरान एसटीएफ, वन विभाग व वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरों की टीम जांच कर रही थी, जिसे देख बालचंद ने दौड़ लगा दी, संदेह होने पर टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पीछा करते हुए बालचंद को पकड़ लिया, तलाशी लेने पर उसके पास से टाइगर का जबड़ा व पैर की हड्डियां, हिरन के सींग मिले, जिन्हे वह एक बोरी में रखा था. शिकारी बालचंद ने पूछताछ में एसटीएफ के अधिकारियों को बताया कि करीब एक वर्ष पहले महाराष्ट्र में ही बाघ का शिकार किया था, इसके बाद बाघ के शव को जमीन में दफन कर दिया था, मौका मिलने पर खोदकर हड्डियां निकाल ली, जिन्हे बेचने के लिए जा रहा था. अधिकारियों को यह भी संदेह है कि शिकारी बालचंद ने एमपी के जंगलों में भी वन्य जीवों का शिकार किया है, जिसके संबंध में अब पूछताछ की जा रही है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

Leave a Reply