जांजगीर. छत्तीसगढ़ के जांजगीर में सगी बहनों की हत्या कर दी गई. दोनों के शव शुक्रवार सुबह खेत में मिले हैं. वे एक दिन पहले खेत में काम करने के लिए गई थीं, इसके बाद से उनका पता नहीं था. आशंका जताई जा रही है कि मायके में चल रहे संपत्ति विवाद के चलते दोनों को मारा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. मामला नवागढ़ थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के मुताबिक, तेंदुआ गांव निवासी संतोषी बाई कश्यप (45) और आपी बाई (40) सगी बहने थीं. दोनों रोज की तरह गुरुवार को भी के सेमरा गांव के दादर स्थित खेत में काम करने के लिए गई थीं. इसके बाद नहीं लौटीं. इसके बाद से ही परिजन दोनों की तलाश कर रहे थे. अगले दिन सुबह जब वे खेत में देखने गए तो वहां दोनों बहनों के थोड़ी दूरी पर शव पड़े हुए थे. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
खेत के पानी में ही डुबोकर मार डाला, चोट के निशान नहीं
पुलिस को दोनों के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं मिले हैं. प्रथम दृष्टया दोनों की दम घुटने से मौत होने की आशंका है. ऐसे में पुलिस को अंदेशा है कि खेत में काम करने के दौरान पीछे से पकड़ कर उनके सिर पानी में डुबो दिए गए. पानी में दम घुटने से ही उनकी मौत हो गई. हत्यारे ने दोनों को संभलने का भी मौका नहीं दिया. इसके चलते कहीं भी संघर्ष के निशान नहीं हैं. फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
बच्चा नहीं होने पर पत्नी की 5 साल छोटी बहन से भी की शादी
दोनों ही बहनों की शादी राधेश्याम कश्यप से हुई थी. बताया जा रहा है कि बड़ी बहन संतोषी बाई से कोई संतान नहीं होने के चलते राधेश्याम ने 5 साल छोटी बहन आपी बाई से भी शादी कर ली थी. अभी तक कि जांच में पता चला है कि दोनों बहनों के मायके में पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. उस संपत्ति में दोनों बहने भी हिस्सेदारी मांग रही थीं. इसी विवाद के चलते दोनों महिलाओं के भाइयों पर हत्या का संदेह है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चुराया गया बच्चा मध्य प्रदेश के उमरिया में महिला से आरपीएफ ने किया बरामद
छत्तीसगढ़ में टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का कलाकार भाई समेत गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में निकली हैं 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी विधायक ने शुरू किया मोहला मानपुर को जिला बनाने की घोषणा का विरोध
Leave a Reply