बिलासपुर. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने रविवार को कहा कि 24 वर्षीय महिला को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से कथित रूप से चुराये गये छह महीने के एक बच्चे के साथ मध्य प्रदेश के उमरिया रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया है और दोनों को बिलासपुर भेज दिया गया है.
आरपीएफ के अनुसार, उमरिया में आरपीएफ स्टाफ को शनिवार दोपहर को सूचना मिली कि छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में एक महिला छोटे बच्चे के साथ है, बच्चा कथित तौर पर चुराया गया है. इसमें कहा गया कि सूचना के आधार पर मंडल सुरक्षा आयुक्त बिलासपुर ऋषि कुमार शुक्ला के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी एवं बल के सदस्यों द्वारा ट्रेन के उमरिया स्टेशन पहुंचते ही इस महिला एवं बच्चे को सुरक्षित उतारा गया.
आरपीएफ की विज्ञप्ति के अनुसार, महिला ने अपना नाम रीता यादव (24) निवासी गुरुनानक चौक तोरवा थाना, तोरवा जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़ बताया. बच्चे के बारे में पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, तब महिला और बच्चे को बिलासपुर भेजा गया और सिटी कोतवाली को सौंप दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में निकली हैं 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी विधायक ने शुरू किया मोहला मानपुर को जिला बनाने की घोषणा का विरोध
छत्तीसगढ़ में 4 नए जिलों और 18 तहसीलों का होगा गठन, मुख्यमंत्री भूपेश ने किया ऐलान
छत्तीसगढ़ सरकार ने ढाई साल में बदला सात योजनाओं और एक पुरस्कार का नाम, भाजपा-कांग्रेस में बढ़ी तरकार
एमपी में दो जेल ब्रेक: मैहर उपजेल से दीवार फांदकर भागे दो बंदी, रतलाम से एक भागा
एमपी के मंडला के बरवानी बांध में आई दरारें, बांध का एक हिस्सा धंस रहा, हड़कंप
Leave a Reply