भुवनेश्वर. ओडिशा के जाजपुर जिले में पुलिस थाने के कर्मियों ने एक मृत बंदर का अंतिम संस्कार हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार किया.अधिकारियों ने बताया कि यह बंदर बलिचंद्रपुर पुलिस थाने के परिसर में एक पेड़ पर रहता था. पुलिस कर्मियों को बंदर से लगाव हो गया था और जब उन्होंने उसे मृत पाया तो वन विभाग को उसका शव देने के बजाय उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों ने मृत बंदर को माला पहनाई, उसका सम्मान किया और शव यात्रा निकालकर उसे श्मशान घाट तक ले गए, जहां हिंदू परंपरा के अनुसार अनुष्ठान किया गया
पुलिस थाने की प्रभारी बिजयिनी मल्लहा ने कहा, ‘‘बंदर हमारे पुलिस थाने परिसर के एक पेड़ पर रहता था. वह हमारे कर्मियों को अच्छी तरह पहचानता था और उनके इर्द गिर्द घूमता रहता था और हम उसे खाना खिलाते थे.’’ उन्होंने बताया कि अचानक मंगलवार को बंदर मृत पाया गया. वह बूढ़ा और बीमार था. उन्होंने बताया, ‘‘उसकी मौत से हमें काफी दुख पहुंचा और वह हमारे लिए परिवार के सदस्य की तरह था इसलिए हमने बढ़िया तरीके से उसका अंतिम संस्कार करने का फैसला किया.’’
उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मृत बंदर पर माल्यार्पण किया, उसे श्रद्धांजलि दी और श्मशान घाट तक उसकी शवयात्रा निकाली जहां हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया.वहीं हाल ही में रोलाग्राम गांव में मंगलवार को जंगली बंदर ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान दुकान से सामान खरीदकर घर लौट रही आठ वर्षीय प्रतिज्ञा मुर्मू पर बंदर ने हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. खून से लथपथ बच्ची को देख स्वजनों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए.
उपचार के बाद घायल प्रतिज्ञा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस बीच पता चला कि बच्ची पर हमले के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बंदर को पकड़ने की कोशिश की. जिसे देख बंदर एक गोशाला में जा घुसा. ग्रामीणों ने गोशाला के मुख्य द्वार पर नेट (जाल) लगा दिया. इसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वनपाल बबलू देहरी रोलाग्राम गांव पहुंच बंदर को पकड़ने की कोशिश की. तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन कर्मियों ने पागल बंदर को पकड़ने में सफलता हासिल की, लेकिन तबतक बंदर की मौत हो चुकी थी
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ओडिशा: श्रद्धालुओं के लिए 16 अगस्त से खुल जाएगा पुरी जगन्नाथ मंदिर
ओडिशा में बीजद का बड़ा ऐलान, चुनावों में ओबीसी कैंडिडेट के लिए रिजर्व होंगी पार्टी की 27 प्रतिशत सीट
ओडिशा: CM पटनायक की अपील, नियम नहीं माने तो लगाना पड़ेगा पूर्ण लॉकडाउन
कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने बंगाल, ओडिशा और यूपी सहित 15 जगहों पर छापेमारी की
कोयला घोटाले को लेकर सीबीआई ने बंगाल, ओडिशा और यूपी सहित 15 जगहों पर छापेमारी की
ओडिशा में 10वीं और 12वीं के लिए 26 जुलाई से खुलेंगे स्कूल, जारी हुई नई गाइडलाइन
Leave a Reply