हैदराबाद के इस पार्क में अविवाहितों की एंट्री बैन, सोशल मीडिया पर ऐसा था लोगों का रिएक्शन

हैदराबाद के इस पार्क में अविवाहितों की एंट्री बैन, सोशल मीडिया पर ऐसा था लोगों का रिएक्शन

प्रेषित समय :15:46:31 PM / Fri, Aug 27th, 2021

हैदरााबाद. हैदराबाद के एक पार्क से नैतिक पुलिसिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां इंदिरा गांधी पार्क में हाल ही में एक बैनर लगाया गया था, जिसमें लिखा गया था कि पार्क में अविवाहित जोड़ों का प्रवेश वर्जित है. इंदिरा पार्क प्रबंधन की तरफ से लगाए गए साइन बोर्ड में लिखा था, अविवाहित जोड़ों को पार्क के अंदर जाने की अनुमति नहीं है. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम ने अश्लील गतिविधियों का हवाला देते हुए यह बोर्ड लगाया था.

ट्विटर यूजर मीरा संघमित्रा ने बैनर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हैदराबाद में इंदिरा पार्क प्रबंधन का नैतिक पुलिसिंग का नया नियम और नया स्तर! एक सार्वजनिक पार्क सभी कानून का पालन करने वाले नागरिकों के लिए एक खुला स्थान है, जिसमें लिंग के आधार पर सहमति देने वाले जोड़े भी शामिल हैं. 'विवाह' कैसे प्रवेश के लिए मानदंड हो सकता हैञ्च जीएचएमसीऑनलाइन और ञ्चगडवालविजय टीआरएस, यह स्पष्ट रूप से असंवैधानिक है.

इसी ट्वीट में रिप्लाई करते हुए उन्होंने कहा, इसके अलावा, यह स्पष्ट रूप से एक मजदूर वर्ग विरोधी कदम है. इंदिरा पार्क में आने वाले अधिकांश जोड़े निम्न, मध्यम आय वर्ग के हैं. वे हाई-फाई पब और अन्य महंगे स्थानों तक नहीं पहुंच सकते. मजदूर वर्ग के युवा जोड़ों को इन पार्कों में जाने का पूरा अधिकार है. ऐसे बेहूदे प्रतिबंधों को समाप्त करें.

सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी

सोशल मीडिया पर लोगों ने पार्क प्रबंधन के फैसले पर जमकर नाराजगी जताई और उसे तानाशाह, अपमानजनक और क्लासिस्ट करार दिया. कई लोगों ने व्यंग्यात्मक सवाल पोस्ट किए, जिसमें पूछा गया कि क्या अब सार्वजनिक स्थानों में प्रवेश करने के लिए विवाह प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, अगली बार, कहीं भी जाने से पहले सिर्फ फोटो आईडी, आधार ही नहीं बल्कि मैरिज सर्टिफिकेट भी साथ रखें. अगला धर्म और जाति प्रमाण पत्र होगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दक्षिण हैदराबाद में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.0 रही तीव्रता (दिल्ली बैनर, फ्रंट हैडलाइन

हैदराबाद के अयांश को दी गई 16 करोड़ रुपये की जोलगेंसमा दवा, 65 हजार लोगों ने दिया दान देकर जीवन

सोनू सूद से मिलने नंगे पांव ही हैदराबाद से मुंबई पहुंचा फैन, एक्टर ने कहा- ऐसी परेशानी न उठाएं

रूस से स्पूतनिक वी टीके की 30 लाख खुराक की खेप हैदराबाद पहुंची

रूसी वैक्सीन स्पूतनिक वी की दूसरी खेप हैदराबाद पहुंची, 60,000 डोज लेकर उतरा विमान

Leave a Reply