Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M32 5G, जानिए कीमत और फीचर्स

Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M32 5G, जानिए कीमत और फीचर्स

प्रेषित समय :08:04:34 AM / Sat, Aug 28th, 2021

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चर्चित ब्रांड सैमसंग ने अपना Galaxy M32 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है. Galaxy M32 5G भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो सैमसंग के डिफ्रेंस ग्रेड नॉक्स सिक्योरिटी के साथ-साथ मीडियाटेक डाईमेंसिटी 720 प्रोसेसर से लैस होगा. सैमसंग का यह फ़्यूचर रेडी स्मार्टफोन बेहतरीन 5G एक्सपीरीयंस के लिए 12 बैंड सपोर्ट और 2 साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड के वायदे के साथ बाज़ार में उतारा गया है. 

सैमसंग ने गैलेक्सी M32 4जी वेरिएंट को जून महीने में 6,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च किया था. वहीं, 5G वेरिएंट ने 5,000 एमएएच बैटरी क्षमता के साथ भारतीय बाज़ार में दस्तक दी है.  गैलेक्सी M32 5G दो आकर्षक रंगों- स्लेट ब्लैक और स्काई ब्लू में उपलब्ध है. वहीं क़ीमत की बात करें तो गैलेक्सी M32 5G के 6GB + 128GB वैरिएंट के लिए 20,999 रुपए और 8GB + 128GB वैरिएंट के लिए बायर्स को 22,999 रुपए चुकाने होंगे. ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 2000 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा.

तकनीकी पहलू पर अगर बात करें तो गैलेक्सी M32 5G फ़ास्टर स्पीड और लो लेटेन्सी के लिए बारह 5G बैंड के साथ आता है जिससे आपका कांटेंट स्ट्रीम और शेयर होने में बस पलक झपकने भर की देर लगती है. बारह बैंड – N1, N3, N5, N7, N8, N20, N28, N38, N40, N41, N66, N78 के लिए सपोर्ट की यही वजह- गैलेक्सी M32 5G को इस सेगमेंट में एक अद्वितीय और सुनिश्चित सुपर-फास्ट स्पीड के कारण इसे दूसरे स्मार्ट्फ़ोन से अलग करती है.

लेटेन्सी में 10 गुना तक की कमी और 10 गुना अधिक कुशल IoT कनेक्टिविटी के साथ 5G नेटवर्क में डेटा स्पीड 4G की तुलना में 20 गुना तक तेज हो सकती है, इसके अलावा, यह दो साल के गारंटीड OS अपग्रेड के साथ आता है जो आपको #BeFutureReady सुनिश्चित करेगा.

मीडियाटेक डाईमेंसिटी 720 प्रोसेसर के कारण सैमसंग गैलेक्सी एम32 5G यूज़र्स को हाई-स्पीड पर्फ़ॉर्मन्स प्रदान करता है. गैलेक्सी M32 5G के इसी पावरफ़ुल और एफ़िशिएंट 5G प्रोसेसर के वजह से मल्टीटास्किंग करते समय या फिर एक साथ कई ऐप का उपयोग करते समय बैटरी की खपत कम होती है. गेमर्स के लिए इसका एआई आधारित गेम बूस्टर एडवांस्ड गेमिंग पर्फ़ॉर्मन्स और लैग-फ्री गेमिंग का अनुभव प्रदान करता है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Realme का नया स्मार्टफोन

काफी सस्ते में मिल रहा है रेडमी 9 प्राइम का बजट स्मार्टफोन

5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Samsung का नया बजट स्मार्टफोन

योगी सरकार का बड़ा ऐलान: 1 करोड़ युवाओं को मिलेंगे स्मार्टफोन, सरकारी कर्मचारियों को डीए

नया फीचर! मुंह खोलने से लॉक होगा आपका स्मार्टफोन

सस्ता हुआ Samsung का 6000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन

Leave a Reply