दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम

दिल्ली-एनसीआर समेत देश भर में बढ़े सीएनजी-पीएनजी के दाम

प्रेषित समय :15:21:53 PM / Sun, Aug 29th, 2021

नई दिल्ली. पेट्रोल-डीजल के महंगे भाव से जूझ रहे लोगों को अब गैस के लिए भी ज्यादा कीमत चुकाना पड़ेगा. सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली प्राकृतिक गैस यानी पीएनजी के भाव बढ़ा दिए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने रविवार 29 अगस्त 2021 को सुबह 6 बजे से दिल्ली-एनसीआर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद) में कंप्रेस्ड नेचुरल गैस और पाइप्ड प्राकृतिक गैस की कीमतों को संशोधित किया है.

IGL ने दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में 45.20 रुपये की वृद्धि की, जबकि पीएनजी के भाव में 30.91 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के साथ ही आईजीएल ने एनसीआर के शहरों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ा दी है. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का भाव अब 50.90 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है. इसी तरह इन शहरों में पीएनजी का भाव 30.86 रुपये प्रति एससीएम हो गया है.

देश के अलग-अलग शहरों में 29 अगस्त 2021 से सीएनजी और पीएनजी के दाम बढ़े हैं. IGL की नई कीमत आज सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू हो चुकी है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने ट्वीट कर सीएनजी और पीएनजी के बढ़े हुए रेट के बारे में जानकारी दी है. दिल्ली में सीएनजी 45.20 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि पीएनजी 29.61 रुपये से बढ़कर 30.86 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर हो गई है.

IGL ने दिल्ली में सीएनजी के दाम में 90 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा किया है, जिसके बाद में अब सीएनजी की कीमत 45.20 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, वहीं, पीएनजी के भाव में 1.25 रुपये की वृद्धि की गई है. दिल्ली एनसीआर में सीएनजी और पीएनजी गैस की आपूर्ति करने वाली कंपनी आईजीएल ने कहा है कि नेचुरल गैस के भाव में हुई वृद्धि के कारण उसे खुदरा ग्राहकों को बेचे जाने वाले सीएनजी पीएनजी गैस की कीमत में वृद्धि करने पर मजबूर होना पड़ा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के 50 कांग्रेसी विधायक बदलाव के पक्ष में नहीं, थोड़ी देर में राहुल गांधी से मिलेंगे भूपेश बघेल

दिल्ली में लगे दुनिया के सबसे ज्यादा सीसीटीवी कैमरे, प्राइवेसी को लेकर उठ रहे सवाल

दिल्ली के गैर सरकारी संगठन का दावा: राम मंदिर के लिए 115 देशों से जल मंगवाया

काबुल से दिल्ली पहुंचे 78 शरणार्थियों में से 16 लोग कोरोना संक्रमित

काबुल से दिल्ली पहुंचे सिख और हिंदू शरणार्थी, हरदीप पुरी ने सिर पर गुरुग्रंथ साहिब रखकर पहुंचा गुरुद्वारा

दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव

Leave a Reply