पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव ने भाजपा शासन व प्रशासन की भेदभावपूर्ण नीतियों पर आक्रोश जताया है, उन्होने कहा कि सरकार आम जनता की मासूमियत का फायदा उठा रही है और उसके सहयोग व धैर्य को कमजोरी समझ बैठी है. एक तरफ शासन 31 अगस्त तक कोरोना के नियमों की पालन का आदेश निकालती है. वर्षों पुरानी परंपराओं उत्सव को मनाने से रोकती है.
कांगे्रस नगर अध्यक्ष श्री यादव ने आगे कहा कि सामाजिक धार्मिक आयोजनों के लिए कोरोना का डर बता कर अनुमति नहीं देती. गाहे-बगाहे यदि अनजाने में मजदूर, हम्माल, सावन माह में धार्मिक झंडा को लेकर चार कदम यात्रा कर लेते हैं तो कोतवाली थाने में उन पर 188 की एफ आई आर दर्ज होती है. मोहर्रम में भी कोई सवारी लेकर एक गली से निकल जाए तो उन पर अपराधिक मामले दर्ज किए जाते हैं. वहीं दूसरी तरफ भाजपा के मंत्री जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर पूरे शहर में भीड़ के साथ भ्रमण करते हैं तो प्रशासन व्यवस्थाओं के साथ सारी छूट देता है.
क्या इस वक्त सत्ताधीश ईश्वर अल्लाह से अधिक महत्वपूर्ण हो गए. सरकार व सरकारी सारे कार्य हो रहे हैं तो सामाजिक और धार्मिक कार्यों पर रोक क्यों है. भगवान कृष्ण के जन्म उत्सव की शोभा यात्रा के लिए शासन ने अनुमति नहीं दी, सरकार मनाने से रोक रही है, यह उस सरकार में हो रहा हैं जो धर्म के नाम पर सत्ता हासिल करती है, सरकार के मंत्री हमारे देवताओं से बड़े बन बैठे हैं.
शहर कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश यादव ने सभी धर्माम्वलियों एवं सामाजिक लोगों से अपील की है कि शासन प्रशासन की कार्रवाई दोषपूर्ण है. सभी को अपने आयोजनों से वंचित कर रही है. जिसका सामना हम सबको मिलकर करना होगा. भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को हर मंदिर में धूमधाम के साथ मनाना चाहिए और जितनी भी वर्तमान में शोभायात्रा की तैयारी हो. उतने में ही परंपरा अनुसार यात्रा निकालना चाहिए. यदि प्रशासन उसे रोकने की कोशिश करता है तो कांग्रेस पार्टी के साथ सभी अन्य सामाजिक और धार्मिक लोग प्रशासन की इस भेदभाव नीति का सामना करेंगे . जन आशीर्वाद यात्रा के बाद अब कोई यात्रा रोकने का अधिकार प्रशासन के पास नही बचा. प्रशासन ने कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ाई और 188 धारा का उल्लंघन का वे स्वयं दोषी हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई लोगों को बेच दिया, आरोपी गिरफ्तार
एमपी के जबलपुर से दो और हवाई सेवा शुरु, आज इंदौर-हैदरबाद के लिए उड़ा विमान
एमपी के जबलपुर में भाजपा की यात्रा को जन का मिला अपार आर्शीवाद..!
जबलपुर की क्रू लॉबी पमरे की सर्वश्रेष्ठ लॉबी बनी, पीसीईई ने दिया दक्षता शील्ड
Leave a Reply