कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग डबल लाइन बिछाने के कारण 10 दिनों के लिए बंद, 6 ट्रेन के रूट बदले, दो ट्रेनें निरस्त

कटनी-सिंगरौली रेल मार्ग डबल लाइन बिछाने के कारण 10 दिनों के लिए बंद, 6 ट्रेन के रूट बदले, दो ट्रेनें निरस्त

प्रेषित समय :15:50:54 PM / Sun, Aug 29th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेलखंड को आगामी 10 दिनों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है. इसका कारण इस खंड में मझौली-देवराग्राम स्टेशनों के मध्य रेल लाइन के दोहरीकरण के तहत देवराग्राम एवं मझौली स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है. इसके कारण इस मार्ग से होकर चलने वाली कुछ गाडिय़ों को निरस्त एवं कुछ गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह गाड़ी की गई निरस्त

- गाड़ी संख्या 02365 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 1 सितंबर एवं 4 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
- गाड़ी संख्या 02366 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 31 अगस्त, 2 एवं 7 सितंबर को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.

इनका रूट बदला

- 30 अगस्त एवं 6 सितंबर कोअपने प्रारंभिक स्टेशन चलने वाली गाड़ी संख्या 03025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल
- 28 अगस्त एवं 4 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल
- 2 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल
नोट- यह तीनों ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया धनबाद-पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन-प्रयागराज छिवकी-मानिकपुर-कटनी मुड़वारा होकर जाएगी.
- 01 सितंबर एवं 8 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 03026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस स्पेशल
- 1 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल
- 30 अगस्त एवं 6 सितंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 09608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस स्पेशल
नोट- यह तीनों ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-मानिकपुर-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-धनबाद होकर गन्तव्य को जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर में जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई लोगों को बेच दिया, आरोपी गिरफ्तार

एमपी के जबलपुर से दो और हवाई सेवा शुरु, आज इंदौर-हैदरबाद के लिए उड़ा विमान

एमपी के जबलपुर में भाजपा की यात्रा को जन का मिला अपार आर्शीवाद..!

जबलपुर की क्रू लॉबी पमरे की सर्वश्रेष्ठ लॉबी बनी, पीसीईई ने दिया दक्षता शील्ड

जबलपुर में दूध के कारोबार से पैर जमाए, टोल टैक्स नाका के धंधे में उतरकर गैंगस्टर बना हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक

जबलपुर में दूध के कारोबार से शुरु पैर जमाए, टोल टैक्स नाका के धंधे में उतरकर गैंगस्टर बना हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक

Leave a Reply