जबलपुर में पंचायत भवन को बना लिया अवैध शराब का गोदाम, पुलिस की दबिश में खुलासा

जबलपुर में पंचायत भवन को बना लिया अवैध शराब का गोदाम, पुलिस की दबिश में खुलासा

प्रेषित समय :17:29:31 PM / Sun, Aug 29th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित ग्राम बेनीखेड़ा भेड़ाघाट में अवैध कारोबार करने वाले बदमाशों ने पुराने ग्राम पंचायत भवन को शराब का गोदाम बना लिया, जहां से वे लम्बे समय से शराब की सप्लाई कर रहे थे, इस बात का खुलासा आज भेड़ाघाट पुलिस की दबिश में हुआ है, पुलिस ने भवन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है.

पुलिस के अनुसार ग्राम बेनीखेड़ा भेड़ाघाट स्थित पुराने ग्राम पंचायत भवन में अवैध कारोबारियों द्वारा बाहर से आने वाली अंग्रेजी शराब का स्टाक किया जाता, इसके बाद यहां से शराब को जबलपुर के विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करते रहे. लम्बे समय से अवैध शराब के गोदाम बने इस ग्राम पंचायत भवन की जानकारी पुलिस को लगी, जिसपर पुलिस ने उक्त भवन को घेराबंदी कर दबिश दी, जहां से पुलिस ने कार्टूनों में भरे अंग्रेजी शराब के 486 पॉव बरामद किए है.

हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी अवैध कारोबारी नहीं मिला है, या फिर उसे पुलिस के आने की सूचना पहले लग गई थी तो वह भाग निकला.  इसी तरह चरगवां पुलिस ने ग्राम सेमरा में नहर पुलिया के पास सुरेन्द्र गौंड़ नामक अवैध कारोबारी को हिरासत में लिया है, जिसके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है, सुरेन्द्र गौंड़ पुलिया के पास बैठकर लम्बे समय से अवैध रुप से शराब की बिक्री कर रहा था. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

Leave a Reply