जबलपुर में रोटरी क्लब-आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर 51 लोगों रक्तदान किया

जबलपुर में रोटरी क्लब-आईएमए के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर 51 लोगों रक्तदान किया

प्रेषित समय :19:44:26 PM / Sun, Aug 29th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज रोटरी क्लब साउथ एवं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 51 लोगों ने रक्तदान किया. उक्त रक्तदान शिविर सांसद विवेक तंखा के मुख्य आतिथ्य, विधायक  विनय सक्सेना  के विशिष्ठ आतिथ्य व रोटरी डिस्ट्रिक 3261 के प्रान्तपाल सुनील पाठक की अध्यक्षता आईएमए हॉॅल में आयोजित किया गया जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.

इस मौके पर रोटरी क्लब साउथ के अध्यक्ष अनुराग जैन गढ़ावाल ने कार्यक्रम की उपयोगिता पर प्रकाश डाला साथ ही विवेक तंखा ने कहा कि पीडि़त मानवता के लिए किया जा रहा यह कार्य रुकना नही चाहिए . आज के कार्यक्रम सोमेश  गढ़ावाल, मकरंद कुलकर्णी, प्रशांत गुप्ता, समीर गढ़ावाल, श्रुति, श्रेया, सोहेल, सुब्रत गढ़ावाल, हर्षित खंडेलवाल, शौर्य तोमर, अभिलाष द्विवेदी, राहुल जैन, अखिलेश जैन कालू, विपिन जैन आदि लगभग 51 लोगों ने रक्तदान किया.  

रक्तदाताओं  को स्वर्गीय नंदनी चौधरी स्मृति मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए, वहीं विवेक तंखा व विनय सक्सेना द्वारा समस्त रक्त दाताओं को सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से  अखिल मिश्र, निशिथ जैन, हरीश रिजवानी, दिनेश काल्वे, रवि वैश्य, अजय चौधरी,  राकेश गिद्रोणीया, मकरंद कुलकर्णी, प्रशांत गुप्ता, संदीप पाठक, सारंग भिड़े, संतोष जैन, श्रीमती रिया गढ़ावाल, अनुपमा जैन आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ दीपक साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन डॉ सुनील  बहल ने किया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

Leave a Reply