छत्तीसगढ़ में 25% बढ़ेगा यात्री किराया, CM भूपेश बघेल ने दी सहमति

छत्तीसगढ़ में 25% बढ़ेगा यात्री किराया, CM भूपेश बघेल ने दी सहमति

प्रेषित समय :11:32:37 AM / Mon, Aug 30th, 2021

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 25 फीसदी यात्री किराया बढ़ाने पर सहमति बन गयी है. प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बसों का किराया बढ़ाने के प्रस्ताव पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है. जबकि आने वाले दिनों में होने वाली कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी भी मिलेगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में मुलाकात कर लगातार बढ़ती पेट्रोल-डीजल की कीमतों का हवाला देकर 40 प्रतिशत किराया बढ़ाने की मांग की थी.

इस दौरान बस ऑपरेटर्स ने सीएम को दलील दी थी कि लॉकडाउन के दौरान बसें लगभग साल भर से ज्यादा बंद रहीं, जिससे उन्हें नुकसान झेलना पड़ा है. इसके अलावा लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होता जा रहा है, जिससे बसों के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सीएम की सहमति के बाद अब रायपुर से जगदलपुर के लिए 305 के बजाए 380 रुपये चुकाने होंगे.

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और बस ऑनर्स फेडरेशन ऑफ छत्तीसगढ़ के प्रतिनिधिमंडल ने 40 फीसदी किराया बढ़ाने की मांग मुख्यमंत्री से की थी, लेकिन बातचीत के बाद यात्री किराया में 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की सहमति दी गयी है. इस दौरान प्रदेश के परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर और नगर निगम के सभापति प्रमोद दूबे समेत छत्तीसगढ़ यातायात संघ के अध्यक्ष अनवर अली और सभी पदाधिकारी मौजूद रहे.

यात्री किराया बढ़ाने की मांग को लेकर इससे पहले जुलाई महीने में बस ऑपरेटरों ने चरणबद्ध हड़ताल भी की थी जिसके बाद परिवहन मंत्री से हुई मुलाकात में किराया बढ़ाने का आश्वासन दिया गया था. उसके बाद बस ऑपरेटर्स ने अपनी हड़ताल खत्म की थी. ऑपरेटरों का कहना है कि जुलाई साल 2018 किराया बढ़ाया गया था, उस समय डीजल की कीमत 69.20 रुपए थी और 1 मई 2021 की स्थिति में डीजल 89.10 प्रति लीटर हो गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे ध्यान में रखते हुए उनकी मांग पर विचार करते हुए यात्री किराया में बढ़ोत्तरी पर सहमति दी है. मुख्यमंत्री की सहमति के बाद कैबिनेट की अगली बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली पहुंचे छत्तीसगढ़ के 50 कांग्रेसी विधायक बदलाव के पक्ष में नहीं, थोड़ी देर में राहुल गांधी से मिलेंगे भूपेश बघेल

दिल्ली दरबार पहुंचा छत्तीसगढ़ कांग्रेस का झगड़ा, मुख्यमंत्री नहीं बनाए जाने से नाराज हैं सिंहदेव

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से चुराया गया बच्चा मध्य प्रदेश के उमरिया में महिला से आरपीएफ ने किया बरामद

छत्तीसगढ़ में टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का कलाकार भाई समेत गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ में निकली हैं 10वीं पास के लिए बंपर सरकारी नौकरियां, ऐसे करें अप्लाई

Leave a Reply