शनिवार 15 मार्च , 2025

23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ एमपी का युवक..!

23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा हुआ एमपी का युवक..!

प्रेषित समय :20:46:58 PM / Mon, Aug 30th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर/सागर. मध्यप्रदेश के सागर के युवक प्रहलाद सिंह राजपूत को 23 साल बाद पाकिस्तान की जेल से रिहा किया गया है, जिसे आज अटारी अमृतसर बार्डर पर पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के हवाले किया. इसके बाद प्रहलाद को सागर पुलिस व उनके छोटे भाई वीरसिंह ने रिसीव किया.  प्रहलाद ने जैसे ही अपने भाई वीरसिंह को देखा तो गले लगकर रोने लगा.

बताया जाता है कि ग्राम घोशी पट्टी सागर में रहने वाला प्रहलादसिंह मानसिक रुप से कमजोर रहे, जो वर्ष 1998 में अचानक लापता हो गया, परिजनों ने अपने स्तर पर काफी तलाश की लेकिन प्रहलाद का कहीं पता नहीं चल सका, उस वक्त प्रहलाद सिंह की उम्र 33 वर्ष के लगभग रही, परिजनों ने  थाना पहुंचकर पुलिस को लापता होने की सूचना दी, वर्ष 2014 में पुलिस अधिकारी घर आए और प्रहलाद के संबंध में जानकारी ली, तब पता चला कि प्रहलाद पाकिस्तान की जेल में बंद है.

प्रहलाद सिंह के पाकिस्तान क ीे जेल में बंद होने की जानकारी मिलते ही परिजन स्तब्ध रह गए, वे ये नहीं समझ पा रहे थे प्रहलाद सिंह पाकिस्तान कैसे पहुंच गया, इसके बाद से पाकिस्तान से घर लाने के प्रयास शुरु हो गए, अधिकारियों से मुलाकात की, पत्र लिखकर प्रहलाद की रिहाई कराने की मांग की, प्रक्रिया पूरी होने के बाद वीरसिंह सागर पुलिस के साथ देर रात अटारी बार्डर अमृतसर से दस किलोमीटर पहले पहुंच गए, रात भर वही बैठे रहे, आज सोमवार को भारतीय सेना के साथ अटारी बार्डर पहुंच गए, पाकिस्तान की सेना ने प्रहलाद सिंह को भारतीय सेना के हवाले कर दिया, प्रहलाद ने जैसे ही अपने भाई वीरसिंह को देखा तो गले लगकर फफक कर रोने लगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

Leave a Reply