नई दिल्ली. सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है. कारोबार के दौरान आज सेंसेक्स निफ्टी ने नई ऐतिहासिक ऊंचाई को छू लिया. आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 56,958.27 निफ्टी ने 16,951.50 की रिकॉर्ड ऊंचाई को छू लिया. आज कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 765.04 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,889.76 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 225.85 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,931.05 के स्तर पर बंद हुआ.
आज 204.53 प्वाइंट बढ़कर खुला था सेंसेक्स
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 204.53 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,329.25 के स्तर पर खुला था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 70.65 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,775.85 के स्तर पर खुला था.
शुक्रवार को 175.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ खुला था सेंसेक्स
पिछले हफ्ते शुक्रवार को कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 175.62 प्वाइंट की मजबूती के साथ 56,124.72 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 68.30 प्वाइंट की मजबूती के साथ 16,705.20 के स्तर पर बंद हुआ था. शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में क्चस्श्व का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86.17 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 55,862.93 के स्तर पर खुला था. वहीं हृस्श्व का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 5.65 प्वाइंट की बढ़त के साथ 16,642.55 के स्तर पर खुला था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
शेयर बाजार में भारी गिरावट, 581 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत, लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी
नए शिखर पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 55500 व निफ्टी 16550 के पार
शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स में 250 अंकों का उछाल
बढ़त के साथ शेयर बाजार की शुरुआत, सेंसेक्स 124 अंक ऊपर
लाल निशान पर खुले शेयर बाजार, 54500 अंकों के स्तर से नीचे सेंसेक्स
Leave a Reply