पटना. बिहार में प्रमुख नदियों के जलस्तर में हुई वृद्घि के बाद बाढ़ ने एकबार फिर कहर बरपाना प्रारंभ कर दिया है. इस बीच, समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मय हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच बाढ़ का पानी रेल पुल पर आ जाने के कारण इस मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है.
पूर्व-मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने मंगलवार को बताया कि समस्तीपुर मंडल के समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मय हायाघाट एवं थलवारा स्टेशन के बीच स्थित रेल पुल संख्या 16 (किमी 22/6-8) के निकट बाढ़ का पानी आ जाने के कारण यात्री सुरक्षा एवं संरक्षा के मद्देनजर थलवारा-हायाघाट रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है .
उन्होंने बताया कि एक सितंबर को जयनगर-पटना, पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है, जबकि भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन, जयनगर-भागलपुर, समस्तीपुर-दरभंगा, दरभंगा-समस्तीपुर, समस्तीपुर-जयनगर, जयनगर-समस्तीपुर, मनिहारी-जयनगर, जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन भी बुधवार को नहीं चलेंगी. इसके अलावा जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल, राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन, सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल, राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन तथा दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का परिचालन भी रोक दिया गया है.
उन्होंने बताया कि इसके अलावे कई ट्रेनों का आंशिक समापन भी किया गया है. कुमार ने कहा कि बुधवार को इस मार्ग से चलने वाली करीब 10 ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है. उल्लेखनीय है कि बिहार की गंगा, कोसी, गंडक सहित सभी प्रमुख नदियां विभिन्न स्थानों पर खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ आने के कारण राज्य के करीब 13 जिले प्रभवित हुए हैं. राज्य में कई इलाके ऐसे भी हैं जहां से बाढ़ का पानी उतर गया था, लेकिन अब एक बार फिर बाढ़ का पानी नए इलाकों में फैलने लगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार: उपेंद्र कुशवाहा की दो टूक, बोले- सीएम नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल, कोई चिढ़ता है तो चिढ़े
अरब सागर से तेज हवाएं लाएंगी मौसम में हलचल, बिहार-यूपी-बंगाल सहित कई राज्यों में अलर्ट
बिहार में थाने में FIR करवाकर लौट रहे किसान को दिनदहाड़े गोलियों से भूना, इलाज के दौरान मौत
बिहार पुलिस के कांस्टेबल ने खुदकुशी की नियत से थाने की छत से लगाई छलांग, हालत नाजुक
बिहार में संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वाले कर्मचारियों का रुकेगा वेतन, होगी विभागीय कार्रवाई
140 दिन बाद अनलॉक हुआ बिहार, पूरी क्षमता से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, दुकान और मॉल
Leave a Reply