चौथे टेस्ट में जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन में एक गेंदबाज हो सकता है बाहर

चौथे टेस्ट में जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन में एक गेंदबाज हो सकता है बाहर

प्रेषित समय :09:57:33 AM / Tue, Aug 31st, 2021

लंदन. भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस समय सीरीज 1-1- से बाहर है. इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच से भारत के लिए राहत की खबर है. ओवल टेस्ट में इंग्लैंड जेम्स एंडरसन या फिर ओली रॉबिन्सन में से किसी एक गेंदबाज को रेस्ट दे सकता है. इसके संकेत इंग्लैंड के हेड कोच क्रिस सिल्वरवुड ने दिए हैं. उन्होंने लगता है तकि आराम और रोटेशन महत्वपूर्ण है. क्योंकि पिछले तीन टेस्ट मैचों में काफी कम दिन रेस्ट मिला है.

लीड्स टेस्ट में ओली रॉबिन्सन को मैन ऑफ द मैच मिला था. उन्होंने इस सीरीज में 16 विकेट हासिल किए हैं. वहीं इंग्लैंड के सीनियर तेज गेंदबाज एंडरसन ने इस सीरीज में 13 विकेट लिए हैं. क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है और ऐसे में दोनों में से किसी एक गेंदबाज को आराम दिया जा सकता है. क्रिस वोक्स एक साल बाद टेस्ट मैच खेल सकते हैं.  क्रिस सिल्वरवुड ने कहा,' "मैं इन्हें ब्रेक नहीं देना चाहता. हमारे सामने काफी क्रिकेट पड़ा है. टेस्ट अब तेज हो रहे हैं और लगातार होने से मुश्किल हो रही है.'

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

3 ओलंपिक गोल्ड जीतने वाली खिलाड़ी बोली-सफलता के लिए मैच से पहले करती हूं सेक्स

इंग्लैंड के खिलाडिय़ों ने लाइव मैच में की बेईमानी, जूतों से गेंद को खराब करते पकड़े गए

लाइव मैच के दौरान मैदान में घुसा दो साल का बच्चा, पीछे दौड़ी उसकी मां

आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए बीसीसीआई ने किए कोविड प्रोटोकॉल में बदलाव

आईपीएल में हुआ बड़ा बदलाव, स्टैंड में गेंद गई तो उससे मैच नहीं खेला जाएगा

भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच भारी बारिश के चलते हुए ड्रा

Leave a Reply