आमतौर पर फूलों की खुशबू हर किसी को पसंद होती है और इसीलिए लोग अपने घरों में सुंदर फूलों के पौोधे भी जरूर लगाते हैं. लेकिन दिल्ली के रहने वाले हर्ष वर्धन ने कमाल कर दिया. उन्होंने अपने घर की छत पर गुलाब के 100 से अधिक पौधे लगाए हुए हैं. जानिए, वे अपने इस रोज गार्डन की देखभाल कैसे करते हैं
दिल्ली के रहने वाले फिटनेस ट्रेनर हर्ष वर्धन को गुलाब के फूलों से विशेष लगाव है. इंडियन रोज फेडरेशन के राहुल जी से मिलने के बाद उन्हें पता चला कि वे अपने घर पर ही गुलाब की बागवानी कर एक पूरा गार्डन तैयार कर सकते हैं और बस, उसके बाद वे उसी में जुट गए.
हर्ष वर्धन बिना मिट्टी ते गुलाब के पौधे उगा रहे हैं. दरअसल, गुलाब को लगाने के लिए ऐसा पॉटिंग मिक्स चाहिए होता है, जिसमें पानी बिल्कुल न ठहरे और सिर्फ नमी बनी रहे. इसलिए मिट्टी की जगह उन्होंने ‘सिंडर’ यानी कोयले के वेस्ट का इस्तेमाल किया. इस पर पानी नहीं ठहरता है. साथ ही, लंबे समय तक नमी बनी रहती है और गुलाब के पौधे इसी नमी का इस्तेमाल करते हैं. पौधों को पानी के साथ पोषक तत्व दिए जाते हैं. साथ ही, जरूरी दवाइयों का भी छिड़काव किया जाता है
हर्ष वर्धन ने गुलाब के फूलों की उम्र बढ़ाने का तरीका भी बताया है. उन्होंने अपनी छत पर गुलाब की 70 किस्में लगाई हुई हैं. गर्मियों में कली आने पर वे खुद ही फूल नहीं लेते हैं और कलियां काट देते हैं ताकि पौधे को कुछ आराम मिल सके. इससे गुलाब के पौधों की उम्र भी बढ़ जाती है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मां-बाप ने फेंका बेटे का पोर्न कलेक्शन, अब कोर्ट ने लगाया 22 लाख का हर्जाना
रूढ़ियों और बेड़ियों को तोड़ने वाली बहन सत्यवती, दिल्ली की पहली महिला सत्याग्रही
कार से रंग बरसाते हुए आई दुल्हन, बगल में चलते रहे दूल्हे राजा
कार से रंग बरसाते हुए आई दुल्हन, बगल में चलते रहे दूल्हे राजा
मंडप में बैठी दुल्हन को अचानक दूल्हे ने उठाया, शादी की अजीब रस्में
Leave a Reply