उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की ओर से 8वीं और 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए वैकेंसी जारी हुई है. UKSSSC ने ड्राइवर, इंफोर्समेंट ड्राइवर और डिस्पैच राइडर के विभिन्न पदों भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट shttp://ssc.uk.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
उत्तराखंड सबऑर्डिनेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन (UKSSSC) की ओर से जारी इस वैकेंसी (UKSSSC Recruitment 2021) के तहत कुल 164 पदों पर भर्तियां होंगी. उत्तराखंड में ड्राइवर के पद पर जारी इस वैकेंसी के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त 2021 को शुरू हुई है. इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन मोड में मांगे गए हैं. आवेदन प्रक्रिया 10 अक्टूबर 2021 तक चलेगी. वही फीस जमा करने की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर तय की गई है. हालांकि एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख और परीक्षा आयोजित होने की तारीख अभी तय नहीं हुई है. इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध नोटिफिकेशन चेक कर लेना चाहिए.
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (UKSSSC Recruitment 2021) के जरिए 164 ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें विभिन्न विभागों में 161 ड्राइवर वैकेंसी, ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के अंडर 2 इंफोर्समेंट ड्राइवर की वैकेंसी और पब्लिक सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के अंडर 1 डिस्पैच राइडर की पोस्ट शामिल है.
आवेदन कैसे करें
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://sssc.uk.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, “वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR)” पर क्लिक करें.
अब “उम्मीदवार, यहां पंजीकरण करें” पर क्लिक करें.
अपनी डिटेल्स भरें, डॉक्यूमेट्स अपलोड करें और समीक्षा करें.
एक बार रजिस्टर्ड होने के बाद, लॉग इन करें और आवेदन भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म का प्रिंट ले लें
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
इस वैकेंसी के तहत उम्मीदवारों 8वीं कक्षा पास होने चाहिए और ड्राइविंग में पांच साल का अनुभव होना चाहिए. डिस्पैच राइडर पद के लिए, उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा पास होना चाहिए और उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. उम्मीदवारों को हिंदी की भी नॉलेज होनी चाहिए.
आयु सीमा- इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का आयु 21 वर्ष से 42 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.
एप्लीकेशन फीस
उत्तराखंड के अनारक्षित (जनरल) और OBC कैटेगिरी से संबंधित उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क के रूप में 300 रुपए का भुगतान करना होगा. वहीं एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को पद के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल की 700 से अधिक वैकेंसी
रेलवे भर्ती 2021 : ग्रेजुएट के लिए स्टेशन मास्टर की वैकेंसी, जानें योग्यता
इंडियन नेवी में एसएससी ऑफिसर के पद पर निकली वैकेंसी
स्टेनोग्राफर और फील्ड इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर 500 से अधिक वैकेंसी
Leave a Reply