जबलपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने दिया इस्तीफा..!

जबलपुर सेंट्रल जेल अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने दिया इस्तीफा..!

प्रेषित समय :22:04:51 PM / Wed, Sep 1st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नेताजी सुभाषचंद्र बोस केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक गोपाल ताम्रकार ने आज इस्तीफा दे दिया, श्री ताम्रकार ने स्वेच्छिक सेवानिवृति के लिए पारिवारिक कारण बताए है.

बताया जाता है कि नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंन्द्रीय कारागार में अधीक्षक के पद पर पदस्थ गोपाल ताम्रकार ने कै दियों के लिए शिक्षा से लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई, कोरोना काल में कैदियों के स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रखा, उनके टीकाकरण पर विशेष जोर दिया, जिससे किसी भी बंदी व कैदी को कोरोना संक्रमण से न जूझना पड़े, इसके अलावा भी उनके द्वारा जेल में कराए गए कार्य अस्मरणीय रहे. श्री ताम्रकार ने 25 वर्षो की सेवा के बाद आज उन्होने स्वेच्छिक सेवानिवृति से सारे दस्तावेज जेल मुख्यालय व गृह विभाग को भेज दिए, हालांकि उनका कहना है कि नियमानुसार उनका रिटायरमेंट 30जून 2020 को होना था लेकिन शासन द्वारा सेवानिवृति की उम्र 62 वर्ष कर दी, जिसके चलते वे रिटायर नहीं हो सके, उन्होने स्वेच्छिक सेवानिवृति को लेकर लिए गए निर्णय पर कहा कि कुछ पारिवारिक कारणों से यह निर्णय लिया है. उन्होने अपना इस्तीफा देते हुए यह भी कहा कि मैने 25 वर्ष सेवा की है, अब पेंशनर की श्रेणी में आ गया हूं, मुझे 2 सितम्बर को सेवानिवृत कर दिया जाए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-रीवा ट्रेन 3 दिनों तक सतना तक ही चलेगी, सतना-रीवा के बीच चल रहा इंटरलाकिंग का काम

जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में लोकायुक्त टीम को देखते ही रिश्वत के रुपए फेंककर भागा सहायक पेंशन अधिकारी, देखे वीडियो

जबलपुर कलेक्टर कार्यालय में लोकायुक्त टीम को देखते ही रिश्वत के रुपए फेंककर भागा सहायक पेंशन अधिकारी, देखे वीडियो

जबलपुर में 18 माह बाद खुले स्कूल, कम रही बच्चों की संख्या..!

जबलपुर में पति के पहली पत्नी के पास जाने से नाराज हुई दूसरी, भाईयों के साथ पहुंचकर किया हमला..!

जबलपुर में हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक-सरताज का खास गुर्गा गिरफ्तार, दो बंदूक, 20 कारतूस बरामद

Leave a Reply