जयपुर. राजस्थान के बारां में तीन परिवारों के ऊपर आकाशीय बिजली का कहर काल बनकर टूटा. बिजली गिरने से 1 महिला समेत 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं किशनगंज के स्वरूपुरा गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य दो लोग झुलस गए. जिनका इलाज बारां के अस्पताल में जारी है. मरने वालों में 39 साल के काशीराम सहरिया और 19 साल के राजकुमार सहरिया शामिल हैं. बता दें जिस समय इन चारों पर बिजली गिरी ये सभी खेत पर काम कर रहे थे.
गांव वालों का कहना है कि काशीराम, उनके बेटे पवन, राजकुमार और दिनेश तीनों एक साथ खेत मे काम कर रहे थे. तभी बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिए तीनो एक पेड़ के नीचे जाकर खड़े हो गए. उसी दौरान लगभग डेढ़ बजे अचानक से बिजली कड़की और तेज धमाका हुआ. जिससे खेत में काम कर रहे काशीराम और राजकुमार जमीन पर गिर गए. साथ खड़े पवन और उसका दोस्त दिनेश घायल हो गए. आपपास के लोग फौरन घायलों को अस्पताल ले गए. जिन्हें बाद में इलाज के बारां रेफर कर दिया गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान के नागौर में ट्रक और क्रूजर में जबरदस्त भिड़ंत, 11 लोगों की मौत
राजस्थान में बिजली संकट गहराया, वसुंधरा राजे ने बताया कांग्रेस सरकार का कुप्रबंधन
हिमाचल में टोल प्लाजा पर राजस्थान के विधायक के बेटे की दादागिरी, पुलिस ने भी आसानी से छोड़ा
Leave a Reply