नई दिल्ली. आज शेयर बाजार में गिरावट के साथ क्लोजिंग हुई. आज बुधवार को जहां सेंसेक्स करीब 214.18 अंक की गिरावट के साथ 57338.21 अंक के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 55.90 अंक की गिरावट के साथ 17076.30 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा आज बीएसई में कुल 3,330 कंपनियों में ट्रेडिंग हुई, इसमें से करीब 1,509 शेयर तेजी के साथ और 1,668 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं 153 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया. वहीं आज शाम को डॉलर के खिलाफ रुपया 8 पैसे की कमजोरी के साथ 73.08 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप गेनर
एशियन पेंट्स का शेयर करीब 101 रुपये की तेजी के साथ 3,302.75 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. टाटा मोटर्स का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 295.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 1,220.50 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. नेस्ले का शेयर करीब 359 रुपये की तेजी के साथ 19,826.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. एक्सिस बैंक का शेयर करीब 12 रुपये की तेजी के साथ 798.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
निफ्टी के टॉप लूजर
महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 23 रुपये की गिरावट के साथ 769.90 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. टाटा स्टील का शेयर करीब 39 रुपये की गिरावट के साथ 1,411.20 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. सिपला का शेयर करीब 25 रुपये की गिरावट के साथ 922.85 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. हिन्डाल्को का शेयर करीब 10 रुपये की गिरावट के साथ 458.10 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 16,900 के पार
नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 56400 के पार, निफ्टी ने छुआ 16800 का लेवल
शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी
शेयर बाजार में भारी गिरावट, 581 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम
गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत, लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी
Leave a Reply