केरल में फिर आए कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले, 188 मरीजों की मौत

केरल में फिर आए कोरोना के 32 हजार से अधिक मामले, 188 मरीजों की मौत

प्रेषित समय :18:51:47 PM / Thu, Sep 2nd, 2021

नई दिल्ली. केरल में आज एक फिर आए कोरोना के 32 हजार से अधिक मामलों की पुष्टि हुई है. शाम के करीब छह बजे स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 32,097 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 188 मरीजों की मौत हो गई. इतने ही समय में 21,634 मरीज संक्रमण से उबरे हैं. राज्य में संक्रमण दर 18.41 फीसदी है. इस समय केरल में 2,40,186 लोगों का इलाज चल रहा है. अभ तक 21,149 मरीजों की मौत हुई है.

बता दें कि केरल में बुधवार को 32803 मरीज कोरोना से संक्रमित हुए थे. इससे पहले मंगलवार को 30,203, सोमवार को 19,622, रविवार को 29,836, शनिवार को 31,265, शुक्रवार को 32,801 और गुरुवार को 30,007 कोरोना केस की पुष्टि हुई थी. केंद्र और राज्य सरकार लगातार लोगों से सतर्क रहने की अपील कर रही है. आज ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड की दूसरी लहर का अंत नहीं देखा गया है.

केंद्र सरकार ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित किया जाना चाहिए किंतु यदि इसमें भाग लेना आवश्यक है तो पूर्ण टीकाकरण पूर्व अपेक्षित होना चाहिए. देश में कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के बीच आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए केंद्र ने कहा कि सामूहिक समारोहों को हतोत्साहित करना होगा, यदि किसी सभा में शामिल होना जरूरी है तो पूर्ण टीकाकरण एक पूर्व शर्त होनी चाहिए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में लगातार चौथे दिन 40 हजार से ज्यादा आए कोरोना मामले, केरल में बेकाबू हुआ वायरस

काबुल धमाकों से जुड़े केरल के 14 लोगों के तार, दो पाकिस्तानी नागरिकों से बरामद हुआ IED

केरल में कोरोना से फिर मचा हाहाकार, 24 घंटे के भीतर 31 हजार से ज्यादा केस, पॉजिटिविटी रेट 19 प्रतिशत पहुंचा

6 दिन बाद 30 हजार से कम आए नए मामले, 40 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज

अरविंद मेनन ने केरल के त्रिशूर में लिए 7 फेरे, अब गृह राज्य में ही करेंगे पार्टी का विस्तार

बीजेपी के पूर्व संगठन महामंत्री लेंगे 7 फेरे: अरविंद मेनन ने केरल में सगाई की, 20 अगस्त को शादी

Leave a Reply