शराब पिलाकर वेयर हाउस में नाबालिगा के साथ गैंगरेप..!

शराब पिलाकर वेयर हाउस में नाबालिगा के साथ गैंगरेप..!

प्रेषित समय :21:10:21 PM / Thu, Sep 2nd, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित कटनी जिले में दो बदमाशों ने नाबालिगा को जबरन शराब पिलाकर वेयर हाउस में सामूहिक बलात्कार किया. इसके  बाद नाबालिगा को मोटर साइकल में बिठाकर छोडऩे के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने मुड़वारा स्टेशन के पास लड़की को नशे की हालत में देखा तो रोककर पूछताछ की, जिसपर उसने घटनाक्रम की जानकारी दी. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

पुलिस के अनुसार कटनी निवासी नाबालिगा उम्र 15 वर्ष स्टेशन जाने के लिए निकली, रास्ते में बाईक सवार युवक ने देखा तो नाबालिगा को पूछताछ करते हुए कहा कि स्टेशन छोड़ देगा, युवक नाबालिगा को बाईक में बिठाकर स्टेशन न ले जाकर मध्यप्रदेश वेयर हाउसेस लाजस्टिक कारपोरेशन के वेयर हाउस ले गए, जहां पर एक और युवक पहले से मौजूद रहा. दोनों युवकों ने वेयर हाउस के अंदर नाबालिगा के साथ मारपीट करते हुए जबरन शराब पिलाई, नाबालिगा जब शराब के नशे में धुत्त हो गई तो उसके साथ बारी-बारी से बलात्कार किया. गैंगरेप के बाद नाबालिगा को मोटर साइकल में बिठाकर स्टेशन छोडऩे के लिए निकले, जब वे मुड़वारा स्टेशन के पास पहुंचे तभी गश्त करते पुलिस पहुंच गई, जिसने नाबालिगा को नशे की हालत में देखा तो पहुंचकर पूछताछ की. नाबालिगा ने पुलिस को जानकारी देते हुए कहा कि दो युवकों ने शराब पिलाकर उसके साथ रेप किया है, पुलिस ने एक को तत्काल ही हिरासत में ले लिया, वहीं कुछ दूर पर खड़े दूसरे आरोपी ने दौड़ लगा दी, जिसे पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपियों ने प्रदीप शर्मा विजयराघवगढ़ का रहने वाला है, दूसरा गणेश शर्मा निवासी पन्ना है, दोनों आरोपी वेयर हाउस में चौकीदार है. जिसके चलते वे नाबालिगा को वेयर हाउस के अंदर ले गए, जहां पर सामूहिक रुप से बलात्कार किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश उच्च न्यायलय जबलपुर में पीए के पदों पर भर्ती, स्नातक पास करें आवेदन

मध्यप्रदेश में मानसून सक्रिय, 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

एमपी हाईकोर्ट के निर्देश: मध्यप्रदेश को हर माह वैक्सीन के 1.50 करोड़ डोज उपलब्ध कराए केन्द्र

मध्यप्रदेश में दो चरणों में होगे नगरीय निकाय, तीन चरणों में होगें पंचायत चुनाव, देखें वीडियो

मध्यप्रदेश में ऑनलाइन पढ़ाई बंद हो सकती है: 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खोलने, पूरी फीस पर अड़े संचालक

मध्यप्रदेश में वैक्सीन का टोटा, डोज खत्म होने से दो जुलाई का विशेष अभियान टला

Leave a Reply