नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 514 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 17234 पर बंद

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स में 514 अंकों का उछाल, निफ्टी भी 17234 पर बंद

प्रेषित समय :17:10:05 PM / Thu, Sep 2nd, 2021

मुंबई. शेयर बाजार में आज सेंसेक्स 514.33 अंकों की तेजी के साथ 57,852.54 और निफ्टी 157.90 अंकों की उछाल के साथ 17,234.15 पर बंद हुआ है. सेंसेक्स पर 22 व निफ्टी50 पर 36 स्टॉक्स मजबूत हुए हैं और निफ्टी के ऑटो व पीएसयू बैंक को छोड़ सभी सेक्टर्स के इंडेक्स में तेजी रही. सबसे अधिक 1.67 फीसदी की तेजी आज निफ्टी आईटी में रही जबकि निफ्टी पीएसयू बैंक में आज सबसे अधिक 0.45 फीसदी की गिरावट रही. टीसीएस में अच्छी खरीदारी रही और इसके भाव 3 फीसदी मजबूत हुए हैं.

बीएसई सेंसेक्स पर आज सबसे अधिक खरीदारी टीसीएस के शेयरों में रही और इसके बाद सबसे अधिक एचयूएल और अल्ट्राटेक सीमेंट में खरीदारी रही. बिकवाली की बात करें तो आज सेंसेक्स पर सबसे अधिक बिकवाली एमएंडएम, बजाज ऑटो और बजाज फिनसर्व में रही.

आज कारोबार बंद होने पर निफ्टी पर श्रीसीमेंट, एचडीएफसी लाइफ और सिप्ला सबसे अधिक बढ़त के साथ बंद हुए जबकि एमएंडएम, ओएनजीसी और बजाज ऑटो सबसे अधिक गिरावट के साथ बंद हुए. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शेयर बाजार में तेजी: 57 हजार के पार हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी आया उछाल

ऐतिहासिक ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी 16,900 के पार

नई ऊंचाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 56400 के पार, निफ्टी ने छुआ 16800 का लेवल

शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

शेयर बाजार में भारी गिरावट, 581 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरूआत, लुढ़के सेंसेक्स और निफ्टी

नए शिखर पर शेयर बाजार: सेंसेक्स 55500 व निफ्टी 16550 के पार

Leave a Reply