दिल्ली को पांच दिन बाद मिली झमाझम बारिश से राहत, बिहार में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा

दिल्ली को पांच दिन बाद मिली झमाझम बारिश से राहत, बिहार में कई नदियों का जलस्तर बढ़ा

प्रेषित समय :12:10:37 PM / Fri, Sep 3rd, 2021

नई दिल्ली. दिल्ली एनसीआर में पिछले पांच दिनों से जारी लगातार बारिश के बाद आज शुक्रवार को थोड़ी राहत मिली है. जोरदार बारिश के कारण राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में पानी भर गया है. सड़कों पर पानी भरने के कारण गाडिय़ों को चलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

दिल्ली में गुरुवार को सुबह 8.30 बजे तक 229.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी. यह रिकॉर्ड सितंबर महीने के 125.1 मिलीमीटर के दोगुना के करीब है. मौसम विभाग की माने तो इस महीने दिल्ली में और भी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि शुक्रवार को दिल्ली में बारिश हो सकती है. वहीं बिहार में भारी बारिश के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश  के  कारण नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. कई इलाकों में गंगा, गंडक और कोसी नदियों का पानी खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

वहीं उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में झमाझम बारिश के कारण कई जगहों पर पानी जम गया है. भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव वाली स्थिति बन गई है. लोगों को पानी में घुसकर गुजरना पड़ता है. असम के कई इलाकों में भी भारी बारिश देखने को मिल रही है. मोरीगांव जिले के बाढ़ प्रभावित इलाके में ग्रामीणों के लिए रसोई गैस सिलेंडर नाव के जरिए पहुंचाया जा रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली भारी बारिश से बेहाल, ऑरेंज अलर्ट जारी, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड

गाजियाबाद में बारिश से बचने टीनशेड के नीचे खड़े थे लोग करंट से मां-बेटी सहित 5 की तड़पकर मौत

मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार, अनेक राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

अगले चार दिनों में देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक बारिश का अलर्ट, कुछ राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

हिमाचल में भारी बारिश के बीच लगे भूकंप के हल्के झटके

Leave a Reply