कोटा. टीवी शो केबीसी में शामिल होने वाले कोटा के रेलवे कर्मचारी देशबंधु पांडे को थमाई गई चार्जशीट के संबंध में रेलवे विभाग ने बिंदुवार सफाई देकर स्थिति स्पष्ट की है. इसमें रेलवे ने कहा है कि देशबंधु पांडे ने कई स्तर पर लापरवाहियां की हैं. यहां तक की उन्होंने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में शामिल होने के लिये जो अवकाश आवदेन दिया है उसमें केवल ‘आवश्यक कार्य’ का उल्लेख किया है. इस स्पष्टीकरण में बताया गया है कि कर्मचारी को पूर्व में भी लापरवाही बरतने पर नोटिस जारी किया गया था. रेलवे का कहना है कि कर्मचारी पर पेनल्टी लगाने का समय और केबीसी में उनकी भागीदारी महज एक सह-घटना है.
रेलवे ने चार्जशीट के संबंध में बिन्दुवार यह स्पष्टीकरण दिया है
1. देशबंधु को 5 अगस्त को हेडक्वार्टर ऑफिस से गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस यानी संबंधित पेमेंट्स की स्थिति को अपडेट करने के निर्देश दिए गए थे. उसे कर्मचारी ने पूरा नहीं किया.
2. अपना काम पूरा किए बिना और केबीसी का उल्लेख किए बिना कर्मचारी देशबंधु पांडे ने 6 अगस्त को 9 अगस्त 2021 से 13 अगस्त 2021 तक सीएल के लिए आवेदन किया था. सीएल एप्लीकेशन में केवल ‘आवश्यक कार्य’ का उल्लेख किया था. इस पर डीएमएम की ओर से 6 अगस्त को ही खेद व्यक्त किया गया था.
3. कर्मचारी की ओर से 9 अगस्त 2021 को जीईएम संबंधित कार्य को पूरा ना करने, ड्यूटी पर प्रति लापरवाही करने और अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने पर सीनियर डीएमएम की ओर से नोटिस दिया गया था.
4. 18 अगस्त 2021 को कर्मचारी ने ड्यूटी पर लौटने के बाद चार्जशीट प्राप्त की थी. यह उनकी ओर से मांगी गई छुट्टी के चार दिन के बाद का समय था.
5. कर्मचारी के जवाब को पढ़ने के बाद 27 अगस्त 2021 को 3 साल के लिए वेतन वृद्धि रोकने का निर्णय लिया गया.
6. अधिकारियों का कहना है कि न तो सीएल में और न ही चार्जशीट में तथा न ही कर्मचारी के जवाब में केबीसी का जिक्र है.
7. केबीसी में उनकी भागीदारी के बारे में अनुशासनिक प्राधिकारी या कार्यालय के कर्मचारियों को पता नहीं था.
8. जुर्माना लगाने का समय और केबीसी में उनकी भागीदारी महज एक सह-घटना है.
9. पिछले कई मौखिक निर्देशों का पालन करने में विफल रहने के बाद 3 अगस्त 2021 को भी कर्मचारी से कर्तव्य के प्रति लापरवाही के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-उज्जैन के सजनखेड़ा गांव में एक साथ उठी छह अर्थियां, राजस्थान के नागौर में हुआ था सड़क हादसा
राजस्थान: खेत पर काम कर रहे 8 लोगों पर गिरी बिजली, 3 की हुई मौत
राजस्थान के नागौर में दुर्घटना में 12 लोगों की मौत, उज्जैन के तीन गांवों में मातम
राजस्थान के नागौर में ट्रक और क्रूजर में जबरदस्त भिड़ंत, 11 लोगों की मौत
राजस्थान में बिजली संकट गहराया, वसुंधरा राजे ने बताया कांग्रेस सरकार का कुप्रबंधन
Leave a Reply