टोक्यो. भारत के प्रवीण कुमार ने टोक्यो पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीत लिया है. उन्होंने एशियाई रिकार्ड के साथ हाई जंप T64 कम्पटीशन में सिल्वर जीता है. 18 साल के कुमार ने पैरालिंपिक गेम्स में 2.07 मीटर की जंप से एशियाई रिकार्ड के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है. जबकि पहले स्थान पर ब्रिटेन के जोनाथन ब्रूम एडवर्ड्स रहे जिन्होंने 2.10 मीटर की जंप से सेशन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
प्रवीण कुमार के मेडल जीतने पर बधाईयों का तांता लग गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवीण कुमार को सिल्वर मेडल जीतने पर बधाई दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने के लिए प्रवीण कुमार पर गर्व है. यह मेडल उनकी कड़ी मेहनत और अद्वितीय समर्पण का परिणाम है. उन्हें बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी प्रवीण कुमार को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘पैरालिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर प्रवीण कुमार को बधाई. मुझे यकीन है कि आपका जुनून और प्रतिबद्धता देश को और गौरव दिलाएगी. हमें आप पर बेहद गर्व है.’
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-टोक्यो पैरालंपिक में निषाद कुमार ने जीता सिल्वर, भारत को मिला दूसरा पदक
बच्चे की सर्जरी के लिए टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट ने नीलाम किया अपना मेडल
Leave a Reply