काबुल. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान ने महिलाओं को शरिया कानून के तहत बर्ताव करने की हिदायत दी है. इस बीच तालिबान के लड़ाके अब अफगानी वेश्याओं की किल लिस्ट बना रहे हैं. इसके लिए तालिबान तमाम पोर्न साइट्स खंगाल रहा है. माना जा रहा है कि तालिबान इन सेक्स वर्कर्स को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा देगा. यह भी आशंका जाहिर की गई है कि तालिबान इन्हें अपने आनंद के लिए प्रताड़ित भी कर सकता है. बता दें कि तालिबान के आतंकी महिलाओं को मारने से पहले उनका रेप भी करते हैं.
तालिबान लड़ाकों के हाथ कुछ ऐसे वीडियो भी लगे हैं, जिसमें अफगान वेश्याएं पश्चिमी देशों के पुरुषों के साथ संबंध बनाती दिखाई देती हैं. इसके बाद से तालिबान इन महिलाओं की पहचान के लिए व्यापक अभियान चला रहा है. 1996 से 2001 तक तालिबान के शासन में भी कई ऐसी महिलाओं को सार्वजनिक मौत दी गई थी. तालिबान ने पिछले 20 साल से अपने नियंत्रण वाले क्षेत्रों में शातिर रणनीति जारी रखी है. इसके लड़ाके शादी से बाहर यौन संबंध रखने के लिए महिलाओं की हत्या कर देते हैं. हालांकि, वे खुदपर और स्थानीय पुरुषों पर इस कानून को लागू नहीं करते हैं. अफगानिस्तान में सेक्स कार्य अवैध है, लेकिन जैसे-जैसे देश में व्यवसाय बढ़ा वैसे-वैसे सेक्स के लिए खुद को बेचने वाले पुरुषों और महिलाओं की संख्या में वृद्धि हुई क्योंकि उनके पास कोई दूसरा काम नहीं था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-काबुल एयरपोर्ट के पास अब रॉकेट हमला, अलग-अलग जगहों पर उठते दिखा धुएं का गुबार
काबुल में शहीद हुए 13 जवानों के शव पहुंचे अमेरिका, रिसीव करने खुद एयरपोर्ट पहुंचे राष्ट्रपति बाइडेन
अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट के तीन फाटकों का नियंत्रण तालिबान को सौंपा
काबुल में हमने सब गड़बड़ कर दिया- अपनी सेना पर सवाल उठाने वाला अमेरिकी सैनिक बर्खास्त
काबुल एयरपोर्ट पर 24 से 36 घंटे में फिर हमले की आशंका- जो बाइडेन की चेतावनी
Leave a Reply